skip to Main Content

मनोज शर्मा को नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब का लगातार दूसरी बार प्रधान बनाया गया है

मनोज शर्मा को नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब का लगातार दूसरी बार प्रधान बनाया गया है। वरच्युस भवन में आयोजित बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए संस्था के आम चुनाव क्लब की प्रबंधक समिति की देखरेख में चुनाव अधिकारी डा. बीर चंद गुप्ता द्वारा करवाए गए। इसमें सर्वसम्मति से मनोज शर्मा को दूसरी बार क्लब का प्रधान चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में सचिव रमेश सेठी अध्यापक, वरिष्ठ उप प्रधान हरदेव गोरखी, उप प्रधान जतिंदर जीतू सेठी, चीफ कोआर्डिनेटर सोनू बजाज, कैशियर प्रवीण कुमार, ऑडिटर अमित मेहता, अनुशासन अधिकारी परमजीत कोचर व पीआरओ नरेश शर्मा को चुना गया।
इससे पूर्व प्रधान मनोज शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की व कैशियर प्रवीण कुमार ने वर्ष 2022-23 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया। इस मौके पर प्रधान मनोज शर्मा ने शहरवासियों के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वरच्युस क्लब आगामी वर्ष में भी समाज सेवा क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ कार्य करता रहेगा। उन्होंने क्लब के प्रकल्पों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सह सचिव नवदीप चलाना, सांस्कृतिक निदेशक संजीव शाद व डॉ बीरचंद गुप्ता, खेलकूद निदेशक कुलदीप सिंह व सुमित भारती, समाज सेवा निदेशक ज्ञानी ज्ञान सिंह व सुखविंदर चंदी, शिक्षा निदेशक अमित खरब व परम धुन्ना, स्वास्थ्य निदेशक लवलीन नागपाल व क्लब का लीगल एडवाइजर प्रणव ग्रोवर को मनोनित किया गया। क्लब के संस्थापक केशव शर्मा ने वरच्युस क्लब की नवचयनित टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। क्लब के पीआरओ नरेश शर्मा ने बताया कि आगामी वर्ष में क्लब कला, संस्कृति, समाज सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल व योग क्षेत्र में नए व अनूठे प्रकल्प लगाकर समाज में अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा ।
वहीं, क्लब की बैठक में ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहन धन वर्षा व बहन शशि ने पहुंचकर नई टीम को बधाई देते हुए अपने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग के लिए क्लब सदस्यों से अपील की। इस अवसर पर प्रबंधक समिति सदस्य तरसेम गर्ग, संतोष शर्मा व वेद कालड़ा आदि उपस्थित थे ।