होली उत्सव https://youtu.be/7BJWerkkPKI डबवाली की अग्रणी समाजिक संस्था virtuous क्लब…
वार्षिक प्रोजैक्ट रिपोर्ट 2021-22
1. खालसा सिरजना दिवस – दिनांक 10-04-2021 को खालसा सिरजना दिवस पर शोभा यात्रा पर संगत सेवा हेतू ठंडे व मीठे पानी की छबील व मास्क वितरण का आयोजन किया गया।
2. पंखे दान – दिनांक 22-04-2021 को राजकीय माडल संस्कृति स्कूल डबवाली में पंखे दान किये।
3. श्रद्धाजंलि समारोह – दिनांक 23-05-2021 को कल्ब के मुख्य सलाहकार एवं शिक्षा विद् परम आदरीणय प्रो. आत्मा राम आरोड़ा जी के आस्कमिक निधन उपरांत श्रद्धाजलि समारोह का आयोजन किया गया।
4. करोना मरीजों हेतू दवाईयां वितरण – दिनांक 01-06-2021 को स्थानीय सिवल हस्पताल मंडी डबवाली में करोना मरीजो के लिए लगभग 22,000/- रुपये की दवाईयां वितरत की गई।
5. पर्यावरण दिवस पर पोधारोपण- दिनांक 06-06-2021 को राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण के आग्रह पर GSSS गांव मसीतां व बीएड कालेज मंडी डबवाली में पौधारोपण का आयोजन।
6. पेड़ पौधा बैक का शुभारंभ – दिनांक 21-07-2021 को श्रावण मास को देखते हुए पेड पौधा बैक का शुभारंभ किया गया जिसमें आगामी दिनो में हजारों पेड पौधे पोधारोपण हेतू वितरत किये गए।
7. खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन – दिनांक 23-07-2021 को टोक्यो 2021 ओंलोपिक में भारतीय खिलाड़ियो उत्साह वर्धन हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय खिलाडियो की जीत हेतू शुभकामनाँए की गई।
8. रक्तदान महा शिविर – दिनाकं 31-07-2021 को शरोमणि शहीद उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया जिसमें 147 रक्त युनिट जरूरतमंदो के लिए भेजे गये।
9. पेड़ पौधा बैंक का समापन – मास अगस्त 2021 में पेड़ पौधा बैंक के तहत स्थानीय बठिंडा चौक, रामलीला ग्राऊड, पंजाब बस स्टैड, विश्नोई धर्मशाला, बिजली बोर्ड कार्यलय गांव चौटाला, में पांच चरणो के तहत हजारों पौधों का लंगर लगा कर पेड़ पौधा बैक का समापन किया गया।
10. कल्ब सम्मान – स्वतंतत्रा दिवस 2021 पर उपमण्डल स्तर पर एस.डी.एम. डबवाली द्वारा कल्ब को उसके समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान हेतू सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
11. करोना टीकाकरण शिविर – दिनांक 17-08-2021 को करोना बचाव हेतू वरच्युस भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत 253 लोग का टीका करण किया गया।
12. महिला जागरूकता वर्कशाप – दिनांक 31-08-2021 को महिलाओं में सरवीकल कैंसर के प्रति जागरूक करने हेतू CPED INDIA दिल्ली के सहयोग से आनलाईन वर्कशाप का आयोजन किया गया।
13. बालिका शिक्षा प्रोत्साहन – मास अगस्त 2021 में जरूरतमंद छात्रा को दिल्ली में यू.पी.एस.सी. की तैयारी हेतू आर्थिक सहायता प्रदान की गई और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
14. शिक्षक दिवस समारोह – दिनांक 05-09-2021 को स्थानीय राजकीय माडल संस्कृति स्कूल डबवाली में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय शिक्षको का सम्मान किया गया।
15. शिक्षक सम्मान – दिनांक 06-09-2021 को वरच्युस कल्ब में शिक्षको दिवस के तहत कल्ब सदस्य शिक्षको का सम्मान वरच्युस भवन में किया गया।
16. क्रिकेट मैत्री मैच – दिनांक 20-10-2021 को वरच्युस कल्ब व स्थानीय लीजेंड कल्ब डबवाली के बीच सदभावना व मित्रता भाव को बढाने हेतू मैत्री मैच का आयोजन किया गया।
17. जल बचाव अभियान – दिनांक 22-10-2021 को जल ही जीवन है अभियान के तहत साईकल पर भारत भ्रमण के लिए निकले श्री सुभाष विश्नोई को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया व यात्रा के लिए मंगलकामनाए दी गई।
18. भंगड़ा वर्कशाप का आयोजन – दिनांक 08-11-2021 से 17-11-2021 तक फोक आर्ट सैंटर गुरदासपुर के सहयोग से स्थानीय बच्चों को लोक नृत्य के प्रति जागरूग करने हेतू 10 दिवसीय भंगड़ा वर्कशाप का आयोजन किया गया।
19. कलाकुंज – दिनांक 22-11-2021 को पंजाबी लोक गायक कुलदीप मानक को समरपित कलाकुंज का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने उनके गीत गा कर कुलदीप मानक को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
20. जर्सी वितरण – दिनांक 22-12-2021 को राजकीय माडल संस्कृति स्कूल डबवाली में जरूरतमंदो छात्रांयो को जर्सी वितरण की गई।
21. करोना टीका करण शिविर – दिनांक 26-12-2021 को डबवाली प्रशासन की अपील पर करोना बचाव हेतू करोना टीका करण शिविर का आयोजन वरच्युस भवन में किया गया जिसके तहत 365 लोगो का टीकाकरण किया गया।
22. स्थापना दिवस पर जर्सी व कंबल वितरण – दिनांक 03-01-2022 को कल्ब का स्थापना दिवस मनाया गया जिसके तहत जरूरतमंदो के जर्सीयां व कंबल वितरत किये गये।
23. गणतंत्र दिवस समारोह – गणतंत्र दिवस 2022 को वरच्युस भवन में ध्वजारोहन समारोह किया गया। जिसमें सभी ने धूमधाम से भाग लेते हुए देश के प्रति सम्मान प्रगट किया।
24. होली आयोजन – दिनांक 18-03-2021 को विशेष बच्चो के साथ होली मनाई गई जिसके तहत भाई कन्हैया आश्रम सिरसा में होली मिलन का समारोह का आयोजन किया गया
25. परिवार मिलन धार्मिक यात्रा – दिनांक 19-03-2022 एवं 20-03-2022 कल्ब सदस्यों दवारा अपने परिवारो सहित सालासर धाम की यात्रा की गई।
26. शहीदी दिवस – दिनांक 23-03-2022 को शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीदी दिवस पर स्थानीय राजकीय माडल संसकृति स्कूल डबवाली के प्रांगण में स्थापित प्रतिमांओं पर माला अर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजली दी गई।