skip to Main Content

वरच्युस क्लब द्वारा आयोजित ‘वरच्युस महिला कबड्डी लीग’ में सात ब्लॉकों से आई टीमों की 70 महिला खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा लड़कियों में खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महाराणा प्रताप कॉलेज के खेल मैदान में एक दिवसीय वरच्युस महिला कबड्डी लीग का आयोजन गया। टूर्नामेंट में जिला सिरसा के सातों ब्लॉकों सिरसा, डबवाली, ओढां, रानिया, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा व बढ़ागुढ़ा से आई टीमों के 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की पत्नी कांता चौटाला मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुई। उन्होंने महिला खिलाड़ियों के मार्चपास्ट के उपरांत आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।


संबोधन में कांता चौटाला ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होने के साथ-साथ आत्मबल पैदा होता है। यह आत्मबल ही हमें जिंदगी में आगे बढ़ने व कुछ कर दिखाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी किसी से कम नहीं है, हर क्षेत्र में बेटियां अपनी प्रतिभा को साबित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि डबवाली में पहली बार आयोजित की गई लड़कियों की इस कबड्डी लीग की अनूठी पहल के सार्थक परिणाम आएंगे।

उन्होंने बेहतरीन खेल आयोजन के लिए वरच्युस क्लब की खूब सराहना की। प्रिंसिपल पूनम वधवा ने महिला सशक्तिकरण पर विचार रखते हुए कहा कि समाज में नारी की भूमिका बहुत अहम है। उन्हें घर में अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ घर के बाहर भी खुद को साबित करने की चुनौती उनके समक्ष होती है। लेकिन महिला ने अष्टभुजाधारी बन कर हर चुनौती का सामना बखूबी किया है। क्लब के चीफ कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा ने ईश वंदना हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे से मानवता के कल्याण हेतु प्रार्थना की। नरेश शर्मा ने बताया कि आगामी वर्ष में लड़कियों के टूर्नामेंट को राज्य स्तर पर करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने आए हुए अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डबवाली में पहली बार इस तरह का आयोजन करना क्लब के लिये सौभाग्य की बात है, यह सब शहरवासियों के सहयोग से संभव हुआ। क्लब संस्थापक केशव शर्मा ने कहा कि क्लब के मुख्य सलाहकार स्व. आत्माराम अरोड़ा ने वरच्युस क्लब का नामकरण किया था जिसके बाद क्लब ने कला, मानवता, स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल क्षेत्र में लगातार प्रकल्प लगाकर समाज सेवा में अपना अहम योगदान दिया है।
टूर्नामेंट में पहुंची सातों ब्लॉकों की टीमो को आरसीसी वारियर्स, जिंदल वीरांगना, इमली पलटन, गणपति स्टीलर्ज, आइल्टस मेड इजी जॉइंट्स, गर्ग स्वीट्स योद्धा व मेहता इंस्टीट्यूट राइडर्स नाम दिए गए। पहला मैच आरसीसी वॉरियर बढ़ागुढ़ा व गणपति स्टीलर्ज डबवाली के बीच हुआ जिसके बाद अन्य टीमों के बीच मुकाबलों का दौर चला। नॉकआउट दौर के बाद फाइनल मुकाबला आइल्ट्स मेड इजी जोइंट्स ब्लॉक रानियां व गणपति स्टीलर्ज डबवाली के मध्य रोमांचक टक्कर हुई। इसमें आइल्ट्स मेड इजी जोइंट्स ब्लॉक रानियां की टीम गणपति स्टीलर्ज डबवाली को 45- 43 के अंतर से मात देकर विजेता बनी। द्वितीय स्थान पर गणपति स्टीलर्ज ब्लॉक डबवाली व तृतीय स्थान पर जिंदल वीरांगना ब्लॉक नाथूसरी चौपटा रही। इस महामुकाबले में काजल ने बेस्ट रेडर व गीतांजलि ने बेस्ट स्टॉपर खिताब जीता। इस लीग में राजिंदर सहारण, सुखदेव सिंह, अनिल, नीलम, कुलदीप, सुनील, तनसुख, रमेश, कालू राम ने रेफरी तथा रमेश सेठी व सोनू बजाज ने स्कोरर की भूमिका निभाई। टाइम कीपर की भूमिका विष्णु ने निभाई।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में नगर की प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ राखी गुलाटी मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुई जबकि अध्यक्षता ज्योति बाघला ने की। उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में वरच्युस महिला विंग से डॉ निर्मल नागपाल ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का धन्यवाद किया। मंच संचालक की भूमिका प्रमुख रंग कर्मी संजीव शाद ने निभाई। इस अवसर पर डॉ गिरधारी लाल गर्ग, संदीप चौधरी, सुनीता सिहाग, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, सुनील मेहता, रोहित गर्ग, परमजीत धुन्ना, प्रमोद सोनी, शिवानी सुखीजा, वेद भारती, एडवोकेट सुभाष गुप्ता, राजेन्द्र चावला, डॉ अश्वनी सचदेवा, नवदीप बांसल, राजेश जैन काला, नसीब गार्गी, जितेंद्र जीतू, राकेश बंसल, मुकेश कामरा, सुधा कामरा, पूनम गुप्ता, परमजीत लभु सेठी, सतीश जग्गा, गुरदीप कामरा, रणजीत सिंह मल्लन, प्रवीण सिंगला, विजय बांसल, सुरेंद्र बांसल,प्रबधक समिति के परमजीत कोचर वेद कालड़ा सन्तोष शर्मा तरसेम गर्ग डॉ बीर चंद गुप्ता महासचिव हरदेव गोरखी उपप्रधान सुखविंदर चंदी लवलीन नागपाल अभय सूर्य जितेंद जीतू हैपी मोंगा परवीन मोंगा अमित मेहता पार्षद सुमित अनेजा नागेश शर्मा गुरदीप कामरा लायन सुशील महेता लायन शिमन्दर मिगलानी ज्ञानी ज्ञान सिंह
भारत विकास परिषद ओम प्रकाश महेता सुभाष मेहता राकेश बांसल रिपुदमन शर्मा, रितु आर्टिस्ट, माही ग्रोवर सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।