-पंजाबी साहित्यकार रहे स्व. हरचंद सिंह खुशदिल की याद में…

शहीद शिरोमणि उधम सिंह कम्बोज का 82वें बलिदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 82 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी।
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब व कम्बोज भाईचारे द्वारा रविवार को शहीद शिरोमणि उधम सिंह कम्बोज का 82वें बलिदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 82 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी। श्री अग्रवाल धर्मशाला में इस विशाल रक्तदान शिविर में 95बार रक्तदान करने का गौरव प्राप्त करने वाले डॉ नवीन नागपाल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने क्लब सदस्यों व गणमान्य लोगों के साथ शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शिविर का आगाज किया। इससे पहले क्लब पदाधिकारियों, कंबोज भाईचारे के सदस्यों ने विशेष अतिथि नगरपरिषद चेयरमैन टेक चन्द छाबड़ा के साथ राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पहुंचकर स्कूल प्रांगण में लगी शहीदों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने उपरांत अपने संबोधन में नवीन नागपाल ने कहा कि शहीदों की याद में इस तरह के प्रकल्प लगाने से युवा पीढ़ी को नई दिशा व ऊर्जा मिलती है। ऐसे शहीदों की जीवनगाथा भी लोगों को प्रेरणा देने का काम करती है। उन्होंने रक्तदान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए युवाओं को रक्तदान करते रहने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व चेयरमैन कुलदीप जम्मू और हरकिशन लाल नम्बरदार ने शहीद उधम सिंह कम्बोज जी की जीवन पर प्रकाश डाला । क्लब के उपप्रधान रमेश सेठी ने सभी का स्वागत किया जबकि कार्यक्रम का संचालन संजीव शाद ने अपने अंदाज में किया।
क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि रक्तदान शिविर में हरदेव सिंह सरां ब्लड सेंटर मानसा की टीम ने 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया व प्रत्येक रक्तदानी को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किया। क्लब द्वारा हर रक्तदानी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। क्लब कॉर्डिनेटर नरेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सर्वजीत सिंह मसीतां, कुलदीप गदराना, परमजीत कोचर, खुशी मोहम्मद कुरेशी, पूर्व सरपंच हीरा कम्बोज, प्राचार्य लक्ष्मण दास, युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला, प्रवीण सिंगला, रवि मोंगा, प्रकल्प प्रमुख हरदेव गोरखी, सुखविन्दर चंदी, ठंडू राम कम्बोज, जसमेर सिंह, विजय जहिया, विजय पठान, कमलदीप अबूबशहर, संजीव कम्बोज, रतन कम्बोज, संदीप, रमेश सेठी बादल, कुलदीप सिंह, ओम प्रकाश, सुरेंद्र, वीर चंद गुप्ता, संतोष शर्मा प्रवीण कुमार, प्रणव ग्रोवर, प्रेम सिंह सेठी, सतपाल जग्गा, प्रदीप कुमार, अंकित, कृष्ण गिल्होत्रा, हरमन, अक्षय सेठी, वेद भारती, राजेश सिहाग, चंदरभान, नवदीप चलाना, अमित मेहता, नागेश शर्मा, नरेश सेठी, बलजीत अबूबशहर, जसमेर सिंह,कमलदीप अबूबशहर, संजीव, रतन कम्बोज, कुलदीप सिंह, वीर चंद गुप्ता, संतोष शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रवीन मोंगा, कृष्ण निराला, लायन डॉ अश्वनी सचदेवा, इंदरप्रीत सिंह, डॉ निर्मल, लवलीन नागपाल, उधम सिंह युवा क्लब राजपुरा के समस्त सदस्यों सहित अन्य लोग मौजूद थे।