डबवाली शहर की अग्रणी संस्था वरच्युस क्लब की महिला विंग…
वरच्युस क्लब इंडिया की तरफ से शनिवार को सिविल अस्पताल के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लगाया
मानवता की सेवा को समर्पित संस्था वरच्युस क्लब इंडिया की तरफ से शनिवार को सिविल अस्पताल के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प शहर के मुख्य डाकघर के नजदीक स्थित वरच्युस भवन में लगाया गया।
वही ग्रामीण आंचल में गांव अलीकां में क्लब सदस्य डॉ बीरचंद गुप्ता व कृष्ण कुमार ने भट्ठा मजदूरों को जागरूक कर टीकाकरण करवाया। क्लब सदस्यों ने बुजुर्गों के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई। इस शिविर में कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दोनों ही लगाई गई। इस अवसर पर डबवाली के तहसीलदार भुवनेश कुमार विशेष तौर पर पहुंचे व कैंप का निरीक्षण करते हए कहा कि कोरोना से बचाव को सभी को वैक्सीन लगवानी चााहिए। जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है वो शीघ्र अतिशीघ्र टीकाकरण करवाएं व कोविड नियमों का भी पालन करते रहें । उन्होंने वरच्युस क्लब की समाज सेवा क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रशंसा की।क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि सिविल अस्पताल स्टाफ एएनएम कर्मजीत कौर, आशा वर्कर सोनिया व सुमन ने टीकाकरण किया। इस कैम्प में समाचार लिखे जाने तक 365 लोगों का टीकाकरण हुआ। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विनोद बांसल, अश्विनी बंसल, डॉ राहुल गर्ग, प्रधान नरेश शर्मा , वरिष्ठ उप प्रधान मनोज शर्मा, सचिव हरदेव गोरखी, रमेश सेठी, विजय बांंसल, सोनू बजाज, वेद भारती, बीरचंद गुप्ता, संजीव शाद, प्रणव ग्रोवर, हरजीत सिंह, अमित मेहता, सुखविंदर चंदी, मोहिन्दर बंसल ,शाम लाल शास्त्री व अन्य उपस्थित थे