skip to Main Content

वरच्युस द्वारा आयोजित भक्तिमय कार्यक्रम में श्री राम धुन पर खूब झूमे श्रद्धालु

-श्री राम के आदर्श हैं हमारे जीवन का आधार: नरेश शर्मा


अयोध्या में प्रभु श्री राम के आगमन की खुशी में वरच्युस क्लब द्वारा वरच्युस भवन में श्री राम धुन का भक्तिमय कार्यक्रम श्रद्धा भाव के साथ आयोजित किया गया। इसमें क्लब के वरिष्ठ सदस्य नरेश शर्मा ने भगवान राम को समर्पित श्रीराम नाम की धुन का गायन अपनी मधुर आवाज में किया। नरेश शर्मा ने जब श्रीराम धुन का सुंदर गुणगान किया तो कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए भगवान के प्रति अपने भाव प्रकट किए। नरेश शर्मा ने कहा कि श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, उनके आदर्श हमारे जीवन का आधार हंै।


इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने उपस्थित लोगों के साथ मिलकर कीर्तन किया। क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने कहा आज भारत के साथ पूरे संसार मे राम नाम गूंज रहा है। प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था और श्रद्धा हर चहेरे पर झलक रही है। विश्व शांति और मानवता के कल्याण की प्रार्थना हर इंसान कर रहा है। प्रभु राम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और हर वर्ग खुशहाल हो। मंच संचालन रंग कर्मी संजीव शाद ने किया। इस दौरान वरच्युस भवन को रंग बिरंगे गुब्बारों व लाइट्स से सजाया गया था। इस अवसर पर सचिव रमेश सेठी, उपप्रधान हरदेव गोरखी, कैशियर प्रवीन, ऑडिटर अमित मेहता, अनुशासन अधिकारी परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, प्रवीन सिंगला, बीर चन्द गुप्ता, लवलीन नागपाल, वेद कालड़ा, सोनू बजाज, अभय सूर्या, डॉ प्रणव सचदेवा, भारत भूषण वधवा, इन्दु भूषण मुरेजा, एमएल ग्रोवर, पंकज मेहता, सुशील मेहता, जसपाल ढंडाल, डा. अश्वनी सचदेवा, नरेश सेठी, विजय वढेरा, मनोज कुमार, विजयंत शर्मा, सतीश चुघ, प्रणव ग्रोवर, सुखविंदर चंदी, माही ग्रोवर, नवदीप कौर, मनजीत कौर, डा. निर्मल नागपाल, रेखा गुप्ता, रजनी शर्मा, चंदन अरोड़ा, नीलम कक्कड़, गीता सेठी, पंकज जिंदल, पवन दुरेजा, हैप्पी मोंगा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
To The Point Shaad