-केवल जीतना नहीं बल्कि खेलों में भाग लेना जरुरी:…
बच्चों के बौद्धिक व तर्कशक्ति के विकास हेतु वरच्युस क्लब मंडी डबवाली द्वारा 9 व 10 जुलाई को वरच्युस भवन में दूसरा ‘दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता’ का आयोजन
बच्चों के बौद्धिक व तर्कशक्ति के विकास हेतु वरच्युस क्लब मंडी डबवाली द्वारा 9 व 10 जुलाई को वरच्युस भवन में दूसरा ‘दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता’ आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत शतरंज खेल के खिलाड़ी दो वर्गों अंडर-14 व ओपन कैटेगरी के तहत प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। क्लब के पूर्व प्रधान सोनू बजाज व प्रवीण कुमार को इस प्रतियोगिता का प्रकल्प प्रमुख बनाया गया है। 9 जुलाई, शनिवार को सुबह 9 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा व पहले दिन शतरंज के लीग मैच करवाए जाएंगे। इसके बाद 10 जुलाई रविवार को फाइनल मुकाबला व प्रतियोगिता का समापन होगा। विजेताओं को वरच्युस क्लब द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी 8 जुलाई, शुक्रवार को शाम 6 बजे से 8 बजे तक अपने आधार कार्ड सहित नेहरू स्कूल के नजदीक स्थित वरच्युस भवन में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।