skip to Main Content

जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए स्थापित वरच्युस एजुकेशन बैंक के तहत निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह रविवार को

नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों की मदद के लिए वरच्युस एजुकेशन बैंक के स्थापना की गई है। इसके तहत रविवार, 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन बीएसके कॉलेज ऑफ एजुकेशन में किया जाएगा। इसमें 31 छात्राओं को पुस्तकें, वाटर बॉटल व स्कूल बैग उपलब्ध करवाए जाएंगे।


यह जानकारी देते हुए क्लब प्रधान हरदेव गोरखी व प्रोजेक्ट चेयरमैन सोनू बजाज ने बताया कि क्लब संस्थापक केशव शर्मा के सानिध्य में होने वाले पुस्तक वितरण समारोह में नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, पैट्रो डीलर संदीप चौधरी, अनिल गुप्ता, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य सचिव इंद्र जैन, आईटीओ आशीष सिंगला, रामकुमार सोनी व रमेश बांसल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वरच्युस एजुकेशन बैंक प्रकल्प के अंतर्गत क्लब द्वारा पूरा वर्ष मुहिम चला की शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की मदद की जाएगी। उन्हें पुस्तकें आदि उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विद्यार्थी मेला, खेल खेल में शिक्षा व करियर काउंसलिंग कार्यशालाएं भी समय-समय पर आयोजित की जाएंगी। प्रधान हरदेव गोरखी ने बताया कि वरच्युस एजुकेशन बैंक के तहत आयोजित किए जाने प्रकल्पों की रूपरेखा बनाने के लिए क्लब पदाधिकारियों पर आधारित एक शिक्षा समिति गठित की गई है जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन सोनू बजाज के साथ नरेश शर्मा, बीरचंद गुप्ता, परमजीत कोचर व जितेंद्र शर्मा को शामिल किया गया है।