डबवाली नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार…
वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया। स्वामी जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर क्लब सदस्यों ने मजदूर वर्ग के लोगों में कंबल बांटे।
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया। स्वामी जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर क्लब सदस्यों ने मजदूर वर्ग के लोगों में कंबल बांटे।
इस अवसर पर क्लब प्रधान नरेश शर्मा स्वामी जी को याद करते हुए कहा कि हर भारतीय के प्रेरणास्रोत युगप्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति के मूल्यों से पल्लवित किया व अपने प्रेरक विचारों से युवाओं में राष्ट्र निर्माण हेतु नई चेतना जागृत की।
इस अवसर पर सभी उपस्थित क्लब सदस्यों ने स्वामी जी को नमन किया । इस संबंध मेंजानकारी देते हुआ क्लब पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि गत 3 जनवरी को क्लब के स्थापना दिवस पर ठंड को देखते हुए जरूरतमंदो के लिए कम्बल बांटने का प्रकल्प शुरू किया गया था जिसका बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पर शैलर व भ_ा मजदूरों को कम्बल बांट कर समापन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 111 कम्बल बांटे गए।। मौके पर सचिव हरदेव गोरखी, जतिन्दर जीतू, सुमित अनेजा, चयन मेहता, पुनीत ग्रोवर व अन्य सदस्य मौजूद थे।