-भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव दूर करता है संगीत: संजीव…
वरच्युस भवन में पहली बार आयोजित कार्यक्रम में क्लब के प्रधान नरेश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार को गणतंत्र दिवस बड़ी ही ऊर्जा व हर्ष के साथ वरच्युस भवन में मनाया गया। भवन में पहली बार आयोजित कार्यक्रम में क्लब के प्रधान नरेश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र देश है। इसकी गरिमा को बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। देश का अपना संविधान लागू होने से जहां हमें अधिकार मिले। वहीं, हमें कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए देश के प्रति हमेशा श्रद्धा, निष्ठा, प्रेम व सेवा भाव मे रहना चाहिए।
पीआरओ सोनू बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद क्लब सदस्यों ने मॉडल संस्कृति सीनियर सैकण्डरी स्कूल में स्थापित शहीद-ए-आजम भगत सिंह व उधम सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर क्लब प्रबंधक समिति के वरिष्ठ उपप्रधान मनोज शर्मा, वेद कालड़ा, परमजीत कोचर, सचिव हरदेव गोरखी, अनुशासन अधिकारी डॉ बीर चन्द गुप्ता, सुखविंदर चंदी, संजीव शाद, सुरेंद्र सिंगला, वेदप्रकाश भारती व अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे ।