डबवाली शहर की अग्रणी संस्था वरच्युस क्लब की महिला विंग…
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत ऑन लाइन चर्चा
कैंसर जैसी बीमारी पर लोग अक्सर चर्चा करने से भी घबराते है और लापरवाही के कारण आखिरी स्टेज पर पहुंच जाता है। इसके बाद यह बीमारी जीवन के लिए घातक हो जाती है। ऐसे में बीमारी के प्रति जागरूक होना ही उसका समाधान है। हम स्वस्थ जीवन कैसे जीये और किस प्रकार बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है, विषय को लेकर नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब ने एक परिचर्चा के जरिए पहल की। क्लब ने सर्वाइकल कैंसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसका संचालन सुश्री मृदु गुप्ता (सी.ई.ओ. कैपेड इंडिया) ने किया व समन्वयक सुश्री टॉल्सी शर्मा (लीड – प्रोग्राम्स एंड पार्टनरशिप, सीएपीईडी इंडिया)थीं। कैपेड एक गैर-लाभकारी संस्था है जो महिलाओं से संबंधित कैंसर, विशेष रूप से सरवाईकल कैंसर के प्रति जागरूकता और रोकथाम की दिशा में काम कर रही है।
वरच्युस क्लब महिला विंग की सदस्य नवदीप कौर ने वर्कशॉप शुरु की और सबका स्वागत किया। परिचर्चा में कैंसर खासकर सरवाईकल कैंसर होने व दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतो व कई अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य वक्ताओं ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर 100 प्रतिशत रोकथाम योग्य है, इसके लिए केवल समय पर टीकाकरण और बार-बार जांच की आवश्यकता होती है। उन्होंने सभी को कैंसर व अन्य बीमारियों के प्रति भी जागरुक होने के लिए प्रेरित किया। क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने कहा कि भविष्य में क्लब स्वास्थ्य जागरुक्ता के लिए ऐसी परिचर्चाओं का आयोजन करेगा ताकि सब नागरिक स्वस्थ बने ओर स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। क्लब अध्यक्ष नरेश कुमार ने सत्र का समापन किया और सभी को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। सेमिनार में कई जागरूक नागरिक शामिल हुए जिससे यह एक सार्थक पहल साबित हुई