skip to Main Content

वरच्युस क्लब का 41वां स्थापना दिवस बुधवार को वरच्युस भवन में मनाया गया। इस मौके पर श्री सुखमणी साहिब का पाठ किया व सरबत के भले के लिए अरदास की गई

वरच्युस क्लब का 41वां स्थापना दिवस बुधवार को वरच्युस भवन में मनाया गया। इस मौके पर श्री सुखमणी साहिब का पाठ किया व सरबत के भले के लिए अरदास की गई। महिलाओं ने शब्द कीर्तन करते हुए गुरुओं की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर वरच्युस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को स्थापना दिवस की बधाई दी।


अंत में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रंग कर्मी संजीव शाद ने बताया कि क्लब संस्थापक केशव शर्मा द्वारा 41 वर्ष पूर्व क्लब की स्थापना की गई थी व क्लब के मुख्य सलाहकार रहे शिक्षाविद् स्व. आत्मा राम अरोड़ा ने क्लब का नामकरण वरच्युस क्लब के तौर पर किया था। इसके बाद क्लब सदस्यों ने नर सेवा-नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ते हुए 41 वर्षों में लगातार सेवा कार्य करते हुए वरच्युस शब्द को सार्थक किया।

क्लब ने समाजसेवा, शिक्षा, खेल व कला के क्षेत्र में अनेक प्रकल्प लगाए व आमजन तक उसका फायदा पहुंचाने का प्रयास किया। क्लब प्रधान मनोज कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों व अन्य शहरवासियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वरच्युस क्लब ने हास्य कवि सम्मेलन, विशाल खेल आयोजन, स्वास्थ्य कैंप, योग शिविर जैसे प्रकल्प लगाकर जनसेवा का हमेशा प्रयास किया है। भविष्य में भी वरच्युस क्लब की गतिविधियों में तेजी लाते हुए बढ़चढ़ कर हर क्षेत्र में सेवा कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर पैट्रो डीलर संदीप चौधरी, वरिष्ठ जेजेपी नेता सर्वजीत सिंह मसीतां, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, पवन गर्ग, थाना शहर प्रभारी शैलेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सचदेवा, सुरजीत सिंह मान, संजय कक्कड़, भारत भूषण वधवा, कृष्ण कामरा, इंद्रजीत गर्ग, हरकीरत सिंह, राजेंद्र चावला, सतपाल जग्गा, वेद भारती, अमित बहल, हरि प्रकाश शर्मा प्रिंसिपल, हरजीत सेठी, जसदीप सिंह, विजय वढ़ेरा, शशिकांत शर्मा, अंशुल ग्रोवर, हैप्पी मोंगा, प्रवीण मोंगा, गुरदीप कामरा, एमएल ग्रोवर, प्रकल्प प्रमुख सुखविंद्र चंदी, जितेंद्र जीतू, वरिष्ठ उपप्रधान हरदेव गोरखी, सचिव रमेश सेठी, डा. बीर चंद गुप्ता, तरसेम गर्ग, अमित मैहता, वेद कालड़ा, पार्षद सुमित अनेजा, सोनू बजाज, परमजीत कोचर, लवलीन नागपाल, सतीश चुघ, अभय सूर्या, महिला विंग कोआर्डिनेटर रिपुदमन शर्मा, सह कोआर्डिनेटर नवदीप कौर ,रितु आर्टिस्ट, माही ग्रोवर, पूनम गुप्ता प्रिंसिपल, मधु कोचर, मंजू मोंगा, वंदना वाणी, स्वर्ण लता, गुरप्रीत कौर, सिमरन सेठी कुलदीप सिंह कोच, प्रणव ग्रोवर, रिटायर्ड एसडीओ राकेश बांसल, प्रवीण सिंगला, बलजिंद्र बांसल, राहुल धमीजा, डा. शमिंद्र मिगलानी, चंदन अरोड़ा, रणजीत सिंह मल्हन, पूर्व प्रिंसिपल राजकुमार व पवन दुरेजा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। @followers Lions Aks Dabwali Virtuous Club India @