skip to Main Content

सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा देश की आजादी का 75वां आजादी पर्व वरच्युस भवन में गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया

डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा देश की आजादी का 75वां आजादी पर्व वरच्युस भवन में गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया । इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी प्रवीण सिंगला ने ध्वजारोहण किया व देश के शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हजारों लाखो कुर्बानियों के बाद हमे ये आजादी मिली थी। इन 75 वर्षों में भारत ने विश्व मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है व दुनिया भर को प्रेम मोहब्बत व भाईचारे का संदेश दिया है

क्लब के चीफ कोर्डिनेटर नरेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक ने 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव पर जब अपने घर पर तिरंगा फहराया तो पूरा भारत विश्व में श्रेष्ठ भारत बन कर विश्व के नक्शे पर सामने आया है । उन्होंने देश भक्ति के गीत गा कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया ।

प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर, सुखविंदर चंदी, सचिव हरदेव गोरखी व अनुशासन अधिकारी डॉ बीर चन्द गुप्ता ने गीत ‘मेरा रंग दे बसंती चोला.. गा कर शहीदों को नमन किया।
प्रधान मनोज शर्मा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत क्लब ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के साथ घरों व दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं हैं । क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को गांव मसीतां में हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में चल रही 20 दिवसीय लोक नृत्य व संगीत की कला रूपी कार्यशाला का समापन होगा जिसमें लगभग 200 नन्हे कलाकार भाग ले रहे है। इस अवसर पर प्रणव ग्रोवर ने राष्ट्रगान गाया । सभी ने सरकारी स्कूल में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर सम्मान प्रकट किया।।

υ