डबवाली नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार…
वरच्युस भवन में क्लब के मुख्य सलाहकार शिक्षाविद् आत्माराम अरोड़ा की दूसरी पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। इसे लेकर क्लब द्वारा दो दिवसीय एजुकेशनल प्रोजेक्टस लगाए गए जिसमें डबवाली क्षेत्र के 17 स्कूलों के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा रविवार को रेलवे रोड पर श्री रामशरणम आश्रम के नजदीक स्थित वरच्युस भवन में क्लब के मुख्य सलाहकार शिक्षाविद् आत्माराम अरोड़ा की दूसरी पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। इसे लेकर क्लब द्वारा दो दिवसीय एजुकेशनल प्रोजेक्टस लगाए गए जिसमें डबवाली क्षेत्र के 17 स्कूलों के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
रविवार को वरच्युस भवन में स्व. आत्मा राम अरोड़ा की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए। वंदना वाणी ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया व मधुबन खुशबु देता है गीत गाकर स्व. अरोड़ा साहब को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने बताया कि वषर्स 1983 में शिक्षाविद् आत्मा राम अरोड़ा जी ने वरच्युस क्लब का नामकरण किया था। वे क्लब के मुख्य सलाहकार थे और समय-समय पर सदस्यों को सामाजिक कार्यों, विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहते रहे।
कहा कि क्लब सदस्य हमेशा उनके बताए गए मार्ग पर चलने व उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। पीआरओ नरेश शर्मा ने स्व. आत्मा राम अरोड़ा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अरोड़ा साहब के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने हमें सिखाया कि जीवन चाहे कैसा भी हो, चेहरे पर मुस्कान बहुत जरूरी है। उन्होंने एक संत का जीवन जीया और दूसरों को भी हमेशा समाज के लिए कुछ करने के लिए कहते रहे। शहर के अनेक सामाजिक संगठनों, स्कूल, कालेज व शिक्षण संस्थाओं को उनका खुले दिल से मार्गदर्शन मिलता रहा है। वहीं, प्रकल्प प्रमुख रंगकर्मी संजीव शाद ने कहा स्व. आत्मा राम अरोड़ा एक विचार थे जो आज भी जिंदा हैं। विद्यार्थी सिर्फ उनसे पढ़ाई नहीं करते थे बल्कि जीवन जीने की कला भी सीखते थे। जो सीख वो अपने विद्यार्थियों व समाज को दे गए उससे हमेशा अच्छाई का प्रकाश फैलता रहेगा। महिला विंग कोऑर्डिनेटर रिपुदमन शर्मा और रितु ने भी स्व. आत्मा राम अरोड़ा जी के सम्मान में विचार रखते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी परमजीत कोचर ने मंच संचालन बखूबी निभाया। क्लब कोऑर्डिनेटर सोनू बजाज ने पुरस्कार वितरण समारोह का बेहतरीन ढंग से संचालन किया। इस दौरान पूर्व में रिकार्ड किए गए स्व. आत्मा राम अरोड़ा के प्रेरक भाषण भी उपस्थित लोगों को सुनाए गए जिससे पूरा माहौल भावपूर्ण हो गया। इस अवसर पर वेद भारती, सतपाल जग्गा, हरि प्रकाश शर्मा, सुखदेव जोड़ा, डा. अश्वनी सचदेवा, रवि मोंगा, नरेश सेठी , भारत भूषण वधवा, प्रिंसिपल पवन वर्मा, प्रिंसिपल माही ग्रोवर, शन्नो आर्य, विनीता गोयल, मंजू, डा. शमिंद्र मिगलानी, उग्रसेन गर्ग, सुभाष मेहता, अशोक सेठी, सुदेश आर्य, संजय, प्रवीण मोंगा, खुशी मोहम्मद, अंशुल ग्रोवर, हैप्पी मोंगा, क्लब सचिव रमेश सेठी, संतोष शर्मा,अमित मेहता, बीरचंद गुप्ता, हरदेव गोरखी, पुनीत सिंगला, मनोज सिंगला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
दो दिवसीय एजुकेशनल प्रोजेक्टस में बच्चों ने बढ़चढ़ कर की भागीदारी:
वरच्युस क्लब द्वारा शिक्षाविद् स्व. आत्मा राम अरोड़ा की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय एजुकेशनल प्रोजेक्टस में स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने भाव रंगों के माध्यम से पेंटिंग्स में उजागर किए। इस प्रतियोगिता के कक्षा 9वीं से 12वीं के ग्रुप में नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जाह्नवी ने पहला, किड्स किंग्डम स्कूल की चेष्टा ने दूसरा व आर्य विद्या मंदिर स्कूल की नीतू ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार अरोड़वंश आदर्श हाई स्कूल की छात्रा दिव्या को मिला। पेंटिंग के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के ग्रुप में किड्स किंग्डम कान्वेंट स्कूल की अवनीत कौर ने प्रथम, मदन मोहन अग्रवाल पब्लिक स्कूल की आरजू ने द्वितीय, बाल मंदिर स्कूल की कनव ने तृतीय पुरस्कार पाया। सांत्वना पुरस्कार नेहरू पब्लिक स्कूल डबवाली की छात्रा सुहासी ने प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में भी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के ग्रुप में किड्स किंगडम स्कूल की छात्रा सिमोन ने प्रथम पुरस्कार, बाल मंदिर स्कूल की अमृता ने द्वितीय एवं मदन मोहन अग्रवाल स्कूल की हरमन दीप कौर ने ततीय पुरस्कार प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मुस्कान ने पाया। सुलेख प्रतियोगिता के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के ग्रुप में नव प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गुरसीरत कौर ने प्रथम, मैरीलैंड कान्वेंट स्कूल की ज्योति ने द्वितीय एवं किड्स किंगडम कान्वेंट स्कूल की रिद्धिमा ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार बाल मंदिर स्कूल की श्रुति ने पाया। निर्णायक मंडल मे राहुल धमीजा, शिवम चित्रकार, रिपुदमन व रितु आर्टिस्ट शामिल थे।