वरच्युस क्लब ने उत्साह के साथ मनाया शहीद-ए-आजम सरदार भगत…

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सेंटर फॉर सोशल वर्क विभाग के विद्यार्थियों ने शहर की प्रतिष्ठित संस्था वरच्युस क्लब के सदस्यों के साथ वरच्युस भवन मे एक बैठक की । इ
डबवाली
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सेंटर फॉर सोशल वर्क विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान करियर काउंसलिंग हाइजेनिक अवेयरनेस और सेल्फ डिफरेंस अभियान के तहत डबवाली उपमंडल के विभिन्न ग्रामीण विद्यालयों व गांवों में विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। अपनी इस यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने शहर की प्रतिष्ठित संस्था वरच्युस क्लब के सदस्यों के साथ वरच्युस भवन मे एक बैठक की । इसमें उन्होंने जाना कि एक सामाजिक संस्था किस प्रकार पिछले 40 वर्षों से कला संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल , योग व समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है।
इस मौके पर क्लब के पीआरओ नरेश शर्मा ने दस्तावेज व रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को क्लब की कार्यप्रणाली बारे विस्तार से अवगत करवाया। प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने में आ रही विभिन्न चुनौतियों से अवगत करवाया व इसके साथ-साथ उन्होंने शिक्षा, बैंक ऋण व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर जेजेपी के जिला प्रधान सर्वजीत सिंह मसीता विशेष तौर पर बैठक में शामिल हुए।
क्लब सदस्यों व विद्यार्थियों ने उनसे मांग की कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियों को विद्यालयों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए और साथ में इन सभी योजनाओं को विद्यालय प्रांगण में सूचना पट्ट पर दर्शाया जाए ताकि विद्यार्थियों के माध्यम से यह जानकारियां हर नागरिक पहुंच सके। रंग कर्मी संजीव शाद ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय को रजिस्टर्ड एनजीओ के माध्यम से अपने सामाजिक प्रकल्प चलाने चाहिए और इसके साथ विद्यार्थियों को भी जोड़ें ताकि हर विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझ सकें। इस अवसर पर क्लब संस्थापक केशव शर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया।
क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा जो भी सर्वे उपरांत रिपोर्ट बनाई जाए उसे क्लब के साथ साझा किया जाए ताकि क्लब अपने स्तर पर उस पर कार्य कर सके। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कोऑर्डिनेटर रोबिन चौधरी, आशिमा काजला, अपर्णा व रितु मौजूद थे । उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं समाज में अहम भूमिका निभाती हैं और वरच्युस क्लब की कार्यप्रणाली देखकर हमारे विद्यार्थियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसके लिए हम क्लब का आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के संतोष शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान हरदेव गोरखी, चीफ कोऑर्डिनेटर सोनू बजाज, सचिव रमेश सेठी, प्रवीण कुमार, वेद प्रकाश भारती, पुनीत मसीता, रिपुदमन शर्मा, रितु आर्टिस्ट, नवदीप कौर, मधु कोचर व अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे।