skip to Main Content

वरच्युस क्लब की महिला विंग के सदस्यों ने स्थानीय शक्ति अनाथ आश्रम में जाकर वहां पर रह रही महिलाओं से बातचीत कर उनके जीवन के खालीपन को भरने का एक अनूठा प्रयास किया।

डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब की महिला विंग के सदस्यों ने स्थानीय शक्ति अनाथ आश्रम में जाकर वहां पर रह रही महिलाओं से बातचीत कर उनके जीवन के खालीपन को भरने का एक अनूठा प्रयास किया। इस संबंध में महिला विंग की पीआरओ रितु आर्टिस्ट ने बताया कि क्लब सदस्यों ने महिलाओं के साथ उनके जीवन व रहन सहन से संबंधित बातें की । इसके अलावा सभी ने उनके साथ संगीत पर हंसते, खेलते, झूमते, गाते हुए उनके नीरस जीवन में रंग भरने का प्रयास किया व उन्हें खुशी का एहसास करवाया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर रिपुदमन शर्मा ने कहा कि वरच्युस क्लब महिला विंग द्वारा आगामी दिनों में इन महिलाओं के लिए एक विशेष सामाजिक प्रकल्प लगाने की योजना बनाई जाएगी। मौके पर असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर नवदीप कौर, डा.निर्मला नागपाल, माही ग्रोवर, स्वर्णा गर्ग, मधु कोचर व डा. ऊषा आदि उपस्थित थे।