skip to Main Content

Virtuous परिवार को मिला उपमंडल स्तर पर मानवता के कल्याण हेतु कार्य करने के लिये मिला सम्मान

75वे आजादी दिवस की शुभकामनाए।। आज सवेरे क्लब सदस्यो ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके प्रणाम किया उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया ओर गर्व व सम्मान के साथ आज आप सब के सहयोग व कुशल मार्गदर्शन में Virtuous Club India को मानवता की सेवा हेतु कला साहित्य शिक्षा स्वस्थ व योग और समाज सेवा में अच्छा कार्य करने पर उपमंडल स्तर पर माननीय SDM श्री राजेश पुनिया जी के कर कमलों से सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य मिला क्लब के मुख्य सलाकार स्व आत्मा अरोड़ा जी को शत शत नमन ओर संस्थापक केशव शर्मा जी की अनथक मेहनत को सलाम सभी सहयोगी साथियों व सदस्यों को बहुत बहुत बधाई आप सब का मार्गदर्शन मिलता रहे क्योकि आप सब हम सब की ऊर्जा है