skip to Main Content

वरच्युस क्लब ने मनाया बलिदान दिवस, शहीदों को किया नमन -विद्यार्थियों को जरुर सुनाएं अमर शहीदों की जीवन गाथा: लक्ष्मण दास

वरच्युस क्लब ने स्वतंत्रता सेनानी वैध रामदयाल मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में स्थापित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर शहीदों को नमन करने उपरांत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास ने कहा कि आजादी शहीदों की देन है, शहीदों के विचार देश का भविष्य व समय की जरूरत है। हमें अपने विद्यार्थियों को समय-समय पर अमर शहीदों की जीवन गाथा बतानी चाहिए ताकि नई पीढ़ी को देश के प्रति जागरूक होकर देश समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझे।
रंगकर्मी संजीव शाद ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवा पीढ़ी के पथ प्रदर्शक हंै। युवाओं को स. भगत सिंह से दोस्ती करनी चाहिए, उन्हें देश के प्रति जो लिखा है वो पढ़ना चाहिए ताकि जीवन में एक ऊर्जा पैदा हो। शहीद सुखदेव व राजगुरु की के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया एवं स्कूल प्रांगण में लगी अमर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। क्लब सचिव रमेश सेठी ने सभी का धन्यवाद किया। जबकि प्रबधक समिति के परमजीत कोचर, नरेश शर्मा, सोनू बजाज ज्ञानी ज्ञान सिंह, सुखविंदर चंदी, मोनू कुलार, अन्य क्लब व स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे।