-भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव दूर करता है संगीत: संजीव…
वरच्युस क्लब ने 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। स्वतंत्रता सेनानी स्व लाला रुलदुराम गुप्ता जी के सुपुत्र तरसेम गर्ग ने तिरंगा फहराया।
डबवाली
शहर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब ने 77वां स्वतंत्रता दिवस रेलवे रोड़ पर स्थित वरच्युस भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया। क्लब प्रवक्ता नरेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रुलदुराम गुप्ता जी के सुपुत्र तरसेम गर्ग ने तिरंगा फहराया।
इस मौके पर संबोधन में तरसेम गर्ग ने कहा कि आज हमारा देश अगर आजादी के साथ दुनियां में विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है तो यह सब हमारे शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत है।
स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर आज हम सब उनको नमन करते हैं। उन्होंने अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रुलदुराम गुप्ता जी की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने 3 साल अंग्रेजों की जेलों में अपना जीवन बिताया लेकिन अंग्रेजों के सामने कभी घुटने नहीं टेके
इस मौके पर क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी को बनाए रखने व शहीदों के सपनों का भारत बनाने में हम सब को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। वहीं, क्लब पदाधिकारी परमजीत कोचर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता आजादी अभी अधूरी है….. सुनाकर समारोह को देशभक्ति मय बना दिया। बाद में सभी क्लब पदाधिकारियों ने लड़कों के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर वहां स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्रिंसिपल लक्ष्मण दास, संतोष शर्मा, संजीव शाद, सुखविंदर चंदी, प्रवीण मोंगा व रिपुदमन शर्मा आदि मौजूद थे।