skip to Main Content

वरच्युस क्लब ने जरुरतमंद विद्यार्थियों में किताबें वितरित कर मनाया संस्थापक केशव शर्मा का जन्म दिवस


नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने संस्थापक केशव शर्मा का जन्म दिवस जरूरतमंद विद्यार्थियों में किताबें बांटकर मनाया। शनिवार शाम को वरच्युस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं तक के 6 छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षा अनुसार निशुल्क किताबों के सेट भेंट किए गए। इस मौके पर प्रधान हरदेव गोरखी, प्रबंधक समिति सदस्य जितेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा व सहसचिव सुमित अनेजा को भी अप्रैल माह में आए उनके जन्मदिन को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई।


इस संबंध में प्रोजैक्ट चेयरमैन सोनू बजाज ने बताया कि विद्यार्थियों को वरच्युस एजुकेशन बैंक के माध्यम से किताबें उपलब्ध करवाने की मुहिम वरच्युस क्लब द्वारा लगातार चलाई जा रही है। गत रविवार को 32 छात्र-छात्राओं को एक समारोह में किताबें वितरित की गई थी। वरच्युस भवन में प्रतिदिन शाम को 6 बजे से 7 बजे तक भी किताबें उपलब्ध करवाई जाती हैं। अब तक कुल 232 किताबें जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क दी जा चुकी हैं। यह मुहिम आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी। सचिव नरेश शर्मा ने कहा कि जो भी लोग जरुरतमंद विद्यार्थियों को किताबें देना चाहते हैं वह वरच्युस भवन में शाम को 6 बजे से 7 बजे तक पहुंचकर नईं अथवा पुरानी किताबें जमा करवा सकते हैं। क्लब के उपप्रधान जितेंद्र जीतू, सचिव नरेश शर्मा, चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद, अनुशासन अधिकारी मनोज शर्मा, कैशियर प्रवीण कुमार, प्रबंधक समिति सदस्य परमजीत कोचर तरसेम गर्ग, वेद कालड़ा, बीचंद गुप्ता, संतोष शर्मा, अभय सूर्या, सुखविंद्र चंदी, रमेश सेठी, प्रणव ग्रोवर, ज्ञानी ज्ञान सिंह, कुलदीप सिंह आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।