डबवाली नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार…
वरच्युस क्लब ने वरच्युस भवन में मनाया देश का 75वां गणतंत्र दिवस, क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने फहराया तिरंगा
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब द्वारा देश का 75वां गणतंत्र दिवस वरच्युस भवन में बड़ी श्रद्धा, उल्लास व गर्व के साथ मनाया गया।
इस अवस पर क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। संबोधन में उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह जन गण मन का उत्सव है । इस दिन देश को अपने संविधान के साथ-साथ हर नागरिक को अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत हम आज आजादी के साथ खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सभी देशवासियों को संविधान की पालना करनी चाहिए ताकि श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो। इस अवसर पर लड्डुओं का प्रसाद भी बांटा गया। इस मौके पर क्लब के अनुशासन अधिकारी परमजीत कोचर ने देशभक्ति की कविता सुना कर शहीदों को नमन किया।
पीआरओ नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब सदस्यों ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी वैद्य रामदयाल मॉडल संस्कृति स्कूल में जाकर वहां स्थापित शहीद-ए-आजम भगत सिंह व शहीद उधम सिंह जी के प्रतिमाओं पर विद्यार्थियों के साथ माल्यार्पण भी किया एवं उनकी कुर्बानियों को याद किया गया। क्लब सदस्यों द्वारा बच्चो को भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई
इस अवसर पर चीफ कोआर्डिनेटर सोनू बजाज, वरिष्ठ उप प्रधान हरदेव गोरखी, सचिव रमेश सेठी, सुखविंदर चंदी, संजीव शाद, नवदीप कौर, प्रिंसिपल माही ग्रोवर, कैशियर प्रवीन कुमार, वेद कालड़ा के अलावा अन्य क्लब सदस्य व स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।।