-केवल जीतना नहीं बल्कि खेलों में भाग लेना जरुरी:…
सर्वसम्मति से हुए वरच्युस क्लब के चुनाव, वर्ष 2024-2025 के लिए हरदेव गोरखी प्रधान, नरेश शर्मा सचिव व सोनू बजाज पीआरओ बने
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया के सदस्यों की बैठक वरच्युस भवन में संस्थापक केशव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें वर्ष 2024-2025 के लिए संस्था के वार्षिक आम चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इसके तहत हरदेव गोरखी को क्लब का नया प्रधान चुना गया जबकि जितेंद्र जीतू उपप्रधान, नरेश शर्मा सचिव, सुमित अनेजा सहसचिव, सोनू बजाज पीआरओ, प्रवीण कुमार कैशियर व अमित मैहता को ऑडिटर बनाया गया।
प्रबधक समिति में संस्थापक केशव शर्मा के साथ वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर, जितेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा व डॉ बीर चंद गुप्ता को शामिल किया गया। लीगल एडवाइजर के तौर पर प्रणव ग्रोवर की नियुक्ति की गई। नई टीम के साथ अपना कार्यभार संभालते हुए क्लब के नवनियुक्त प्रधान हरदेव सिंह गोरखी ने विश्वास दिलाया कि वरच्युस क्लब नगर निवासियों के सहयोग से सदैव कला, खेल, योग, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में प्रकल्प लगाकर सामाजिक कार्यों में योगदान देता रहेगा।
वहीं, क्लब संथापक केशव शर्मा ने क्लब के मुख्य सलाहकार आत्मा राम अरोड़ा जी को याद करते हुए कहा कि वरच्युस नाम की ज्योति उनके द्वारा क्लब का नामकरण करके जलाई गई जो आज सभी सदस्यों की मेहनत की बदौलत मिसाल बन गई है। मानवता के कल्याण हेतु क्लब हमेशा ऊर्जा से कार्य करता रहेगा। चुनाव से पूर्व क्लब के पूर्व प्रधान मनोज शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। कैशियर प्रवीण कुमार ने क्लब का बीते वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसे पूरे हाउस ने करतल ध्वनि से पास कर दिया। क्लब के पूर्व सचिव रमेश सेठी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संजीव शाद, लवलीन नागपाल सुमित भारती, सुखविंदर चंदी, नवदीप चलाना ,वेद कालड़ा, अमित खरब, ज्ञानी ज्ञान सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे। To The Point Shaad