skip to Main Content

कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत वरच्युस भवन में मेगा वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

 वरच्युस क्लब द्वारा सिविल हॉस्पिटल के सौजन्य व अश्विनी बांसल संयोजक कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के सहयोग से सोमवार को डाकघर के नजदीक स्थित वरच्युस भवन में मेगा वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

क्लब प्रधान नरेश शर्मा ने कैंप का आगाज करते हुए कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत जागरूकता की है। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा सिर पर है, ऐसे में समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप आयेजित करके अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट कर उस खतरे को कम करने का प्रयास किए जाना भी समय की आवश्यकता है।

हर नागरिक टीका समय पर लगवाए। मास्क लगाए व उचित दूरी बना कर रखे।
पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि कैंप में टीकाकरण कैम्प के लिए उचित प्रबंध किए गए ताकि किसी को परेशानी न हो। कैम्प में 253 नागरिकों का टीकाकरण किया गया ।

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित शांति के दूत मैसेंजर ऑफ पीस विश्वव्यापी मुहिम के तहत चयनित एमओपी कॉर्डिनेटर श्री मति बिन्दू गाइड कैप्टेन जीएसएसएस गोरीवाला के साथ स्काउट मास्टर संदीप कुमार, गौरव , कुलविंदर सिंह, योगेश सोनी ने वैक्सीन कैम्प में अपनी सराहनीय सेवाएं दी। इस मौके पर टीकाकरण सह संयोजक संदीप सिंगला, टीकाकरण स्टाफ, परमजीत कोचर ,वेद कालरा, सुखविंदर चंदी, प्रवीण, संजीव शाद, रमेश सेठी, परमजीत धुन्ना, ज्ञान सिंह, मनोज शर्मा, अजय छाबड़ा, रमेश सेठी बादल, कृष्ण गिल्होत्रा, कृष्ण निराला, विजयंत शर्मा, सुदेश आर्य व अन्य सदस्य मौजूद थे।