skip to Main Content

वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा रविवार को पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

डबवाली
प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा रविवार को पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

इसके अंतर्गत नंदीशाला के सहयोग से सिल्वर जुबली चौक के पास सड़क के डिवाइडर में 51 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि प्रकृति जीवन का सबसे बड़ा आधार है। इसे बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर इसमें सहयोग करना होगा। क्योंकि हरा-भरा पर्यावरण ही हमारे जीवन और स्वास्थ्य पर सकारात्मक डालता है। क्लब पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि क्लब का अपना एक पौधा बैंक है जिसके तहत हर वर्ष पौधरोपण कर समय-समय पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी पौधों का लंगर प्रकल्प जुलाई माह में लगाया जाएगा। इसके तहत लोगों से अपील भी की है कि क्लब के पेड़ पौधा बैंक में पौधे जमा करवाएं ताकि उन्हें वर्षा ऋतु में उचित स्थानों पर लगा कर पर्यावरण को बचाने में भागीदारी निभाई जा सके। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से बच्चों की शिक्षा हेतु एक ब्लैक बोर्ड भी कबीर बस्ती में चल रही कक्षाओं हेतु दिया गया है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल महासभा के प्रधान रतन बंसल ,डा. लोकेश्वर वधवा , परमजीत कोचर, संजीव शाद, नरेश शर्मा, हरदेव गोरखी व नंदीशाला से सुमित मिढ़ा, अक्षय सेठी व मनोज ने पौधरोपण किया।