skip to Main Content

वरच्युस क्लब द्वारा किलियांवाली स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कूल में लगाए पौधे, बच्चों ने लिया उनकी सेवा संभाल का संकल्प

डबवाली
इलाके की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने आज बुधवार को अपने ‘पेड़ पौधा बैंकÓ प्रकल्प के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, किलियांवाली में वन महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में 48 छायादार पौधे लगाए गए।
इसे लेकर स्कूल की प्रार्थना सभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकारी प्रिंसिपल बलविंद्र सिंह ने क्लब सदस्यों का स्वागत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए पेड़ पौधा बैंक के प्रकल्प प्रमुख डॉ. बीरचंद गुप्ता ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि भोजन, आश्रय और दवाइयां भी प्रदान करते हैं। हमें उनके महत्व को समझना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। डॉ. गुप्ता ने प्रकृति से जीवन जीने की कला सीखने पर जोर दिया, कहा कि पेड़-पौधे शांत रहकर और मुस्कुराते हुए जीवन की प्रेरणा देते हैं।
प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर ने बच्चों से कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के सबसे अनमोल उपहार हैं। उन्होंने बच्चों को -आओ, पौधे लगाएं और इस धरती को और सुंदर बनाएं। हर पौधा, एक बेहतर कल की निशानी आदि नारे लगवाए। प्रबंधन समिति के संतोष शर्मा ने बताया कि वरच्युस क्लब का पेड़ पौधा बैंक बड़े ही सराहनीय तरीके से कार्य कर रहा है। लोग अपनी भावना से इस बैंक में पौधे दान करते हैं और धरा पर लगाने के लिए इन्हें निशुल्क प्राप्त भी करते हैं।
क्लब प्रधान हरदेव गोरखी ने पौधों को उपहार के रूप में देने की प्रथा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने सुझाव दिया कि जन्मदिन या किसी बुजुर्ग की पुण्यतिथि/जयंती पर उनकी याद में पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। अंत में स्कूल के कैंपस मैनेजर जतिंद्र शर्मा ने स्कूल में पौधारोपण के लिए क्लब सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने बच्चों को भी पेड़ पौधे के महत्व बारे विस्तार से समझाया।


इस अवसर पर, विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने क्लब द्वारा भेंट किए गए पौधों को सींचने और उनकी देखभाल कर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जगनंदन सिंह, गगनदीप शर्मा, रूबल बाला, रूपिंदर कौर, दलजीत कौर, सतवीर कौर, रमनदीप कौर, नीरज सिधाना सहित क्लब सदस्यों मे सुखविंद्र चंदी, संजीव शाद, प्रणव ग्रोवर आदि मौजूद थे।