skip to Main Content

वर्च्युस क्लब के अधिकारियों और सदस्यों ने वीरवार को वर्च्युस भवनों में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

वर्च्युस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने वीरवार को वर्च्युस को निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर हर्षोलास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर क्लब प्रमुख मनोज कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

 

अपनेसंबोधन में मनोज शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर देश का अपना संविधान लागू हुआ जिससे सभी रूपों के लोगों को अधिकार मिल गए। संविधान ही हमें अपनी बात रखने की आजादी देता है। अब हम सभी का फर्ज है कि हम देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा व निष्ठा के साथ दायित्व निभाएंगे। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर व पीआरओ सोनू बजाज ने देशभक्तों से ओटप्रोत के माध्यम से अमर शहीदों को याद किया।

बाद में क्लब ने सदस्यों राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल के प्रांगण में स्थापित शहीद उद्यम सिंह व भगत सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि की। इस स्पॉट पर क्लब समन्वयक नरेश शर्मा, सन्तोष शर्मा, डॉ बीर चंद गुप्ता, प्रवीन सिंगला, प्रकल्प योजनाकार संजीव शाद, प्रवीन कुमार, सुखविंदर चंदी व कम्बोज भाईचारे के प्रतिनिधि विजय कम्बोज, विजयाथान, पूर्व सरपंच भजन लाल व संजीव कम्बोज उपस्थित थे।