-केवल जीतना नहीं बल्कि खेलों में भाग लेना जरुरी:…
वरच्युस क्लब द्वारा संगीतमयी कराओके कार्यक्रम का आयोजन, लोगों ने गीतों भरी शाम का खूब आनंद लिया
–भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव दूर करता है संगीत: संजीव शाद
डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा वरच्युस भवन में संगीतमयी कराओके शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय गायकों ने नए पुराने सदाबहार गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उपस्थित लोगों ने गीतों भरी इस शाम का खूब आनंद लिया व सराहना की।
क्लब प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर ने राम आएंगे तो तो अंगना सजाऊंगी भजन गाकर कार्यक्रम की शरुआत की।
डा. श्रवण बांसल ने जिंदगी इक सफर है सुहाना, राकेश सिंगला ने मेरे नैना सावन भादो, जसदीप ने दीवाना मुझसा नहीं, भारत भूषण वधवा ने पल पल दिल के पास, प्रवीण सिंगला ने हमे तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते, मनोज शर्मा ने पर्दा है पर्दा, रजनी मोंगा ने फिजां भी है जवां जवां, राजिंदर छाबड़ा ने दिल के झरोखे से, प्रवीण ने मेरे दिल के चैन, नरेश शर्मा ने बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम, सोनू बजाज ने इक प्यार का नगमा है आदि गीत सुनाते हुए शानदार प्रस्तुतियां दी।
संबोधन में रंगकर्मी संजीव शाद ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में संगीत भी तनाव दूर करता है। कुछ समय निकालकर हमे गीत, संगीत जरुर सुनने चाहिए। ऐसी संगीतमयी शामें भी मन को सुकून से भरी देती हैंं। प्रकल्प प्रमुख मनोज शर्मा ने कहा कि वरच्युस क्लब द्वारा दूसरी ओर इस प्रकार की संगीतमयी शाम आयोजित की गई है। इससे पहले भी गीतो भरी शाम का आयोजन किया गया था जो कि बहुत सफल रही थी। भविष्य में नियमित तौर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे व नए गायकों को भी साथ जोड़ा जाएगा। मंच संचालन नरेश शर्मा ने ने बखूबी किया।
इस मौके पर प्राचीन शनि मंदिर कमेटी के प्रधान विजयंत शर्मा, लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान इंद्रजीत गर्ग, लायंस क्लब डिलाइट के ऋषि पपनेजा, पंकज मेहता, सुरेश नागपाल, हैप्पी मोंगा, सीए एमएल ग्रोवर, अशोक सेठी, प्रवीन गर्ग, मनोज सिंगला, प्रिंसिपल सुशील कुमार मेहता, ज्ञानी ज्ञान सिंह, प्रणव ग्रोवर, जितेंद्र जीतू सेठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।