skip to Main Content

बलिदान दिवस पर शहीद उद्यम सिंह को किया याद, प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डबवाली नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार को शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी वैद्य राम दयाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधान हरदेव गोरखी के नेतृत्व में कंबोज भाईचारा की उपस्थिति में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने शहीद उधम सिंह सहित अन्य शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया व शहीद अमर रहें के नारे लगाए।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास ने संबोधन में कहा कि शहीदों के जीवन से शौर्य व साहस की प्रेरणा मिलती है। उनकी शहादत को सदैव याद रखते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यों के बारे में बच्चों व युवाओं को बताना चाहिए। इससे उनमें देश के प्रति प्रेम व मर मिटने का जज्बा पैदा होता है। क्लब सचिव नरेश शर्मा ने कहा कि उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान व संघर्ष से भरा रहा। देश को आजाद करवाने में ऐसे महान शहीदों का योगदान कभी भी भुलाया नही जा सकता। पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि राजकीय स्कूल में वर्ष 2019 में कंबोज बिरादरी के सहयोग से वरच्युस क्लब द्वारा शहीद उधम सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई थी। तभी से हर वर्ष यहां शहीदों के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जाती है। अंत में सुखविंदर चंदी ने आए हुए सभी क्लब सदस्यों व मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर क्लब प्रबंधक समिति सदस्य परमजीत कोचर, वेद कालड़ा, जतिंदर शर्मा, अनुशासन अधिकारी मनोज शर्मा, पीआरओ सोनू बजाज, रमेश सेठी, पवन दुरेजा, सुखविंदर चंदी, कुलदीप सिंह, अधिवक्ता कमलजीत कंबोज, विजय कंबोज, विजय पठान आदि उपस्थित थे।