डबवाली- हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़…
वरच्युस क्लब द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह के बलिदान दिवस पर वीरवार को उन्हें याद किया
बलिदान दिवस पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह को याद किया
शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबका दायित्व: मनोज शर्मा
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह के बलिदान दिवस पर वीरवार को उन्हें याद किया
।
क्लब सदस्यों ने प्रधान मनोज शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डबवाली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर मार्ल्यापण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
संबोधन में मनोज शर्मा ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सिंह ने भारत देश को आजादी दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया और देश की खातिर युवावस्था में ही हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले ऐसे शहीदों के सपनों को साकार करना अब हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा की शहीदों की शहादत को निरंतर याद रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल लक्ष्मणदास, क्लब सचिव हरदेव गोरखी, सुखविंदर चंदी, परमजीत कोचर, पीआरओ सोनू बजाज, कुलदीप सिंह, वेद कालड़ा, अभय सूर्या, संतोष शर्मा, ज्ञानी ज्ञान सिंह, जसपाल ढंडाल, मुकेश, अंग्रेज सिंह सग्गू के अलावा स्कूल स्टाफ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
