skip to Main Content

मानव को प्रकृति का सबसे बड़ा उपहार हैं पेड़ पौधे : केशव शर्मा

वरच्युस क्लब ने गांव नया राजपुरा व अलीकां में पौधे रोपित व वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया


-मानव को प्रकृति का सबसे बड़ा उपहार हैं पेड़ पौधे : केशव शर्मा
डबवाली
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब इंडिया ने पेड़ पौधा बैंक प्रकल्प के तहत दूसरे चरण में गांव नया राजपुरा व अलीकां में पौधे रोपित व वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नया राजपुरा गांव मे सावन महीने के पहले दिन मंगलवार को क्लब द्वारा गुरुद्वारा साहिब में लंगर लगायां व 375 पौधों का वितरण किया। इसमे शीशम ,जामुन, बरकेन, अमरूद व सजावटी पौधे शामिल थे। नया राजपुरा गांव में पौधा वितरण के प्रकल्प प्रमुख रमेश सेठी व सुखविंदर चंदी ने गांव वासियो को पौधे रोपित करने के बाद उनकी संभाल करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का भाग है व इनको बच्चों की तरह पालना चाहिए।


वहीं, गांव अलीकां में ईंट भट्ठे पर क्लब द्वारा 60 पौधे रोपित किए गए । इस अवसर पर क्लब के क्लब संस्थापक केशव शर्मा ने कहा कि पेड़ प्रकृति का सबसे बडे उपहार है। ये मानव जीवन के मूल आधार है, हमे अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण की सार संभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन व पर्यावरण चिंतक डॉ बीर चंद गुप्ता ने बताया कि वरच्युस क्लब में कई वर्षों से पेड़ पौधा बैंक बना हुआ है और लगातार हर वर्ष शहरवासियों के सहयोग से पौधा रोपण व वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। क्लब के इस बैंक में कोई भी सज्जन पेड़ पौधे दे सकता है और ले भी सकता है। प्रकल्प के तहत इस सीजन में भी विभिन्न स्थानों पर सैंकड़ों और पौधे रोपित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान हरदेव गोरखी, प्रकल्प प्रमुख बीरचंद गुप्ता, सचिव नरेश शर्मा, प्रबंधक समिति सदस्य परमजीत कोचर , चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद, अनुशासन अधिकारी मनोज शर्मा, पीआरओ सोनू बजाज, रमेश सेठी, सुखविंदर चंदी, राजपुरा की सरपंच कमलप्रीत कौर, ठंडू कंबोज, विजय, कंबोज, सुमित अनेजा, लवलीन नागपाल, अश्वनी, सोनू व महिन्द्र आदि उपस्थित थे। नया राजपुरा गांव से हेड टीचर अंग्रेज सिंह, मास्टर लक्ष्मण दास, रवि, काशी, अजय, विक्की, प्रेम, रेखा रानी, राकेश, वीना रानी, सुमन, संतोष, मेंबर सरोज, पाली, कालो रानी पंच, परवीन कुमार आदि उपस्थित थे