skip to Main Content

वरच्युस क्लब गायन, कविता एवं शायरी की शानदार महफिल ‘कला कुंज’ का आयोजन

 

-कला, साहित्य और सेवा कार्यों से समाज में जागरूकता आती है: केशव शर्मा

 

इवनिंग क्लासेज में बच्चों को बूट और जुराबें वितरित किए  

डबवाली

नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा सांस्कृतिक प्रकल्प कला कुंज के अंतर्गत गायन, कविता एवं शायरी की शानदार महफिल का आयोजन वरच्युस भवन में किया गया। इस शानदार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए क्लब संस्थापक केशव शर्मा ने कहा कि कला, साहित्य और सेवा कार्यों से ही समाज में जागरूकता आती है तथा जीवन दर्शन का अनुभव होता है। इस मार्ग पर चलते हुए वरच्युस परिवार लगातार मानव सेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है।

इसके बाद संगीतमयी प्रस्तुतियों का दौर शुरु हुआ जिसमें कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। गायक जसदीप ने राग पहाड़ी आधारित गीत प्रस्तुत किए, छोटी बच्ची हरहुनर ने अपनी मधुर आवाज में दिल है छोटा सा गीत सुनाया तो सभी ने खूब तालियां बजाकर उसकी हौसला अफजाई की। वहीं, सोनू सिंह ने तू विदा होया ते… गीत सुनाकर शिव कुमार बटालवी की यादों को ताजा किया। कशिश ने सुन चरखे दी मीठी मीठी घूंक.. गीत सुनाते हुए शानदार प्रस्तुति दी। अमृतपाल सिंह ने देखदे ही सार तैनू सांह रुक जांदे ने.. गीत सुनाया।

इस मौके पर क्लब पदाधिकारी सोनू बजाज ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए व्यंग्यात्मक शायरी प्रस्तुत की, जबकि परमजीत कोचर ने मां पर आधारित रचना सुनाकर माहौल को भावुक बना दिया। डॉ. बीरचंद ने सामाजिक नैतिकता पर कविता प्रस्तुत की और कृष्ण वर्मा ने कर चले हम फिदा… गीत गाकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी संजीव शाद ने किया।

80 बच्चों को बूट और जुराबें वितरित:

कार्यक्रम के पश्चात वरच्युस क्लब सदस्यों ने कबीर बस्ती में चल रही इवनिंग क्लासेज में पहुंचकर लगभग 80 बच्चों को बूट और जुराबें वितरित कीं। इस दौरान क्लब सचिव नरेश शर्मा ने बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, योग एवं ध्यान के प्रति प्रेरित किया। इवनिंग क्लासेज के संचालक अभिषेक बिश्नोई ने क्लब का धन्यवाद किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन तरसेम गर्ग एवं संतोष शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी मानवता और कौशल विकास से जुड़े प्रकल्प जारी रहेंगे ताकि बच्चे शिक्षा के साथ रोजगार अवसरों से भी जुड़ सकें। इस अवसर पर प्रधान हरदेव गोरखी, मनोज शर्मा, भारत भूषण, इशिका, रेणू, ज्योति, हैरी, योगेश, प्रिंसिपल चंदन अरोड़ा, माही ग्रोवर कुलदीप सिंह सुखविंद्र चंदी और परवीन कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।