- पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार और हमारी विरासत हैं,…
Virtuous परिवार ने पांचवे चरण में 101 बांटे पेड़ पौधे
Virtuous club इंडिया द्वारा आज पेड़ पौधा बैंक के अपने प्रकल्प के पाँचवे चरण में विशनोई धर्मशाला के पास चौटाला रोड पर शहीद माता अम्रता देवी बिशनोई चोंक पे पौधों का लगर लगाया गया प्रकल्प प्रमुख सोनू बजाज ने बताया पोधो के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु यह प्रकल्प हर सावन के महीने में लगाया जा रहा है। Virtuous क्लब के प्रतास है कि पौधे हर घर का शृंगार बने ।

क्लब के वरिष्ठ प्रधान मनोज शर्मा ने कहा एक व्यक्ति एक पौधा संकल्प के साथ हर व्यक्ति को दिया जाता है हर व्यक्ति का मोबाइल no व शहर गांव का नाम लिखा जाता है ताकि भविष्य में क्लब टीम फॉलोअप लिया जा सके हर चरण में 101 पौधे बांटे जाते है
जबकि इस बैंक में प्रणव ग्रोवर अमित खरब व इंद्र विशनोई ने पेड़ पौधे बैंक में आज पौधे जमा भी करवाये इस अवसर अमी लाल हंस राज जी बीर चन्द गुप्ता डॉ दविंदर सिद्ध सुखविंद चंदी अमित मेहता रिपुदमन शर्मा सन्तोष शर्मा वनीत बजाज संचित बजाज प्रेम नाथ खुराना उपस्थित थे

