skip to Main Content

-हार-जीत नहीं खेल भावना मायने रखती है: कांता चौटाला

 

केवल जीतना नहीं बल्कि खेलों में भाग लेना जरुरी: राखी गुलाटी

चैम्पियनशिप में लड़को के अंडर 17 वर्ग के फाइनल मैच में यश ने भानु को 3-2 से, लड़को के ओपन वर्ग में भविष्य ने दक्ष को 3-2 से व लड़कियों के ओपन वर्ग में सुहानी ने शुभदीप को 3-1 से पराजित विजेता बनने का गौरव पाया।


डबवाली
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय द्वितीय टेनिस चैंपियनशिप का शुक्रवार देर शाम को समापन हो गया। इस चैम्पियनशिप में लड़को के अंडर 17 वर्ग के फाइनल मैच में यश ने भानु को 3-2 से, लड़को के ओपन वर्ग में भविष्य ने दक्ष को 3-2 से व लड़कियों के ओपन वर्ग में सुहानी ने शुभदीप को 3-1 से पराजित विजेता बनने का गौरव पाया।
चैंपियनशिप के दूसरे दिन चौधरी अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी इनेलो नेत्री कांता चौटाला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची। उन्होंने टेनिस खेलते हुए फाइनल मैच शुरु करवाया। संबोधन में कांता चौटाला सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कहा कि हर खेल में हार जीत से अधिक खेल भावना मायने रखती है। उन्होंने युवाओं को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले क्लब प्रधान हरदेव गोरखी व पदाधिकारियों ने कांता चौटाला व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।


इसके बाद चैंपियनशिप के समापन समारोह में शहर की प्रसिद्ध दंत चिकित्सक राखी गुलाटी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संबोधन में राखी गुलाटी ने कहा कि आज के दौर में बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। खेल में हार जीत अधिक मायने नहीं रखती बल्कि इसे बस खेलना जरूरी हैं। खेल लाजवाब होते हैं और इनमें भाग लेना ज्यादा जरुरी है। उन्होंने कहा कि वरच्युस क्लब इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।


इस मौके पर नीलाम घर का आयोजन भी किया गया। क्लब सचिव नरेश शर्मा ने बाला जी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ,खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों के बीच बड़े रोचक व अनूठे अंदाज में सवाल-जवाब पूछ कर सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया। नरेश शर्मा ने अनूठे अंदाज में नीलाम घर करवा कर कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस आयोजन में डबवाली टेबल टेनिस अकादमी के कोच पुनीत सिंगला को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रकल्प प्रमुख सोनू बजाज व रमेश सेठी ने बताया कि विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये व द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए के साथ मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंत मे वीरचंद गुप्ता ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मनमीत गुलाटी, गुरदीप कामरा, कमलकांत, इंद्रजीत गर्ग, संदीप चौधरी, अजनीश कनेडी, सुखविंदर सूर्या, राकेश गोयल, आशीष मेहता, विजयंत शर्मा, विपिनगीत सेठी, जसपाल ढंडाल, वेद भारती, रवि जिंदल, भारत वधवा, सोनू बजाज, रमेश सेठी, सुखविंदर चंदी, परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, सुमित अनेजा, वीरचंद गुप्ता, संजीव शाद, मनोज शर्मा, हरदेव गोरखी, प्रणव ग्रोवर, प्रवीन कुमार, लवनीश मित्तल व मनीष गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।