हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर बीएड कॉलेज में 'साहित्य…

वरच्युस क्लब ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए 450 बिस्तरों और 11 हजार रुपए की नकद राशि का वितरण किया
डबवाली- हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए डबवाली की सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया ने एक बड़ा राहत अभियान चलाया। क्लब ने अपने सेवा प्रकल्प वरच्युस ऐड के तहत डबवाली निवासियों के आर्थिक सहयोग से 450 बिस्तर और किसानों के लिए 11 हजार रुपए की नकद राशि डीजल के लिए वितरित की। क्लब के संस्थापक केशव शर्मा की प्रेरणा और प्रधान हरदेव गोरखी के नेतृत्व में यह राहत सामग्री दो ट्रकों में भरकर फाजिल्का और गुरदासपुर के लिए रवाना की गई। इस अभियान में प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर, वीरचंद गुप्ता, संतोष शर्मा और प्रकल्प प्रमुख सुखविंदर चंदी, रमेश, मनोज शर्मा, जितेंद्र जीतू और नागेश शर्मा सहित कई सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि गुरदासपुर व फाजिल्का के बाढ़ पीड़ित गांवों मे प्रधान हरदेव गोरखी, संजीव शाद, सोनू बजाज, सुखविंद्र चंदी, प्रणव ग्रोवर पर आधारित क्लब की 5 सदस्यीय टीम राहत सामग्री लेकर पहुंची। अभियान के पहले चरण में फाजिल्का के गांव सुरेश वाला, आलम शाह, मियानी, अमरपुरा, घटियावली, मंडी हजूर, और बक्कु शाह में राहत सामग्री पहुंचाई गई। गांवों के सरपंचों – सुधीर कुमार, अशोक सिंह, सुरेन्द्र कुमार, जसवंत सिंह, जसप्रीत सिंह भोला, सुखदेव सिंह, और संजय साबूदाना – को ये बिस्तर सौंपे गए। सरपंचों ने यह सुनिश्चित किया कि ये बिस्तर जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंच सकें। वहीं, पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक डेरा बाबा नानक के गांवों साधां वाली, पखोवाल में राहत सामग्री बिस्तर सेवा पहुंचाई गई।
इस दौरान ग्रामीण विनोद कुमार, सुरेश कुमार, सुमित, कर्ण कुमार, सूर्यजीत, और रोहित ने वरच्युस टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और डबवाली निवासियों का आभार व्यक्त किया। अभियान के दूसरे चरण में, टीम ने गुरदासपुर में पंजाब फोक आर्ट सेंटर के प्रधान अर्शदीप सिंह और उनकी टीम से मुलाकात की। पंजाब फोक आर्ट सेंटर ने वरच्युस टीम का स्वागत किया और गुरदासपुर के ग्रामीण इलाकों में बिस्तरों के वितरण में सहयोग किया। इस मौके पर संजीव शाद और प्रणव ग्रोवर भी मौजूद थे।
क्लब के प्रधान हरदेव गोरखी ने बताया कि यह सेवा कार्य केवल डबवाली वासियों के सहयोग से ही संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि ऐसे मानवीय कार्य समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। इस दौरान वरच्युस क्लब इंडिया की टीम ने मानवता के कल्याण के लिए अरदास भी की। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में एक-दूसरे का साथ देना ही सच्ची मानवता है। उन्होंने क्लब की ओर से इस नेक कार्य में सहयोग देने वाले सभी दानवीरों और सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हरमन सिंह, गुरशरण प्रीत, रविन्द्र, अजमेर सिंह, हरपाल सिंह, और दिलसहिब सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Virtuous Club India