skip to Main Content

वरच्युस क्लब की महिला विंग द्वारा शनिवार कोअरोड़वंश हाई स्कूल के प्रांंगण में हेल्थ एवं स्किन जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब की महिला विंग द्वारा शनिवार कोअरोड़वंश हाई स्कूल के प्रांंगण में हेल्थ एवं स्किन जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मेकअप विशेषज्ञ रितुआर्टिस्ट ने विषय से संबंधित अहम जानकारी दी।


अपने वक्तव्य में रितु आर्टिस्ट ने कहा कि जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन आवश्यक है, वैसे ही त्वचा के लिए रोजाना देखभाल जरूरी है। इसके लिए बिना पैसे के कुदरती ढंग अपनाकर त्वचा को सुंदर बनाया जा सकता है। त्वचा पर मौसम का भी अलग अलग प्रभाव पड़ता है

जिसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। उसे निखारने के लिए हमारी रसोई में ही खजाना छिपा है। उन्होंने इससे संबंधित अनेक जानकारियां दी। इससे पहले क्लब की प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर ने सबका स्वागत किया। महिला विंग की वरिष्ठ सदस्य व स्कूल प्रिंसिपल माही ग्रोवर ने धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन ही खुशहाल जीवन है। वर्तमान दौर में ऐसे सेमिनार स्वास्थ्य के प्रति हमे जागरूक करने में अहम साबित होते हैं। क्लब कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा, प्रबंधक समिति सदस्य संजीव शाद, सन्तोष शर्मा, मैडम रिपुदमन शर्मा, मधु कोचर, इन्दु ग्रोवर, कमलेश, सलोनी ग्रोवर उपस्थित थे आवश्यक है, वैसे ही त्वचा के लिए रोजाना देखभाल जरूरी है। इसके लिए बिना पैसे के कुदरती ढंग अपनाकर त्वचा को सुंदर बनाया जा सकता है। त्वचा पर मौसम का भी अलग अलग प्रभाव पड़ता है जिसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। उसे निखारने के लिए हमारी रसोई में ही खजाना छिपा है। उन्होंने इससे संबंधित अनेक जानकारियां दी। इससे पहले क्लब की प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर ने सबका स्वागत किया। महिला विंग की वरिष्ठ सदस्य व स्कूल प्रिंसिपल माही ग्रोवर ने धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन ही खुशहाल जीवन है। वर्तमान दौर में ऐसे सेमिनार स्वास्थ्य के प्रति हमे जागरूक करने में अहम साबित होते हैं। क्लब कोऑर्डिनेटर नरेश शर्मा, प्रबंधक समिति सदस्य संजीव शाद, सन्तोष शर्मा, मैडम रिपुदमन शर्मा, मधु कोचर, इन्दु ग्रोवर, कमलेश, सलोनी ग्रोवर उपस्थित थे