skip to Main Content

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर वरच्युस अध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे 4 अध्यापकों को वरच्युस अवार्ड से किया सन्मानित।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती की पूर्व संध्या पर वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार को  वरच्युस भवन के प्रांगण में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डॉ विनय सेठी व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद वेद भारती ने शिरकत की। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रवजलित करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस मौके पर क्लब सचिव नरेश शर्मा ने आए हुए अतिथियों का मंच से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के विचारक थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया, उसे ध्यान में रखते हुए उनके जन्मदिवस को ही हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। आज का दिन शिक्षकों व हमारे भी बहुत खास है, क्योंकि समाज और हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी अध्यापकों का अहम योगदान है।

क्लब सदस्यो ने क्लब के मुख्य सलाहकार स्व. आत्मा राम अरोड़ा को भी याद करते हुए उन्हें नमन किया। क्लब की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु एसोसिएट प्रोफेसर अमित बहल, डॉ निर्मल सिंह गंगा, भौतिकी प्रवक्ता सतीश गोयल व विनोद देमीवाल को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित  किया गया। प्रोफेसर अमित बहल को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु , डॉ निर्मल सिंह गंगा को शिक्षा के साथ पंजाबी साहित्य में योगदान हेतु, भौतिकी प्रवक्ता सतीश गोयल को फिजिक्स व विज्ञान के लैब वर्क को रुचिपूर्ण  व गुणवत्तापूर्ण बनाने में योगदान  हेतु व विनोद देमीवाल की प्राइमरी शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु संम्मानित किया गया
संबोधन में मुख्यातिथि डॉ विनय सेठी ने कहा कि जो समाज शिक्षक का सम्मान करता है, उस समाज मे नैतिकता शिखर पर होती है। बदलते दौर में एक शिक्षक की भूमिका और अहम जाती है। एआई के इस युग मे एक शिक्षक को सजग रहते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वेद भारती ने कहा कि क्लब शिक्षा के क्षेत्र में नियमित रूप से कार्य कर रहा है व आज भी  शिक्षकों का सम्मान करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है। शिक्षा ही सेवा का माध्यम है। इस अवसर  रंगकर्मी संजीव शाद ने अपने चिरपरिचित अंदाज सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह खास दिवस शिक्षकों के समर्पण व उनके कठिन परिश्रम को सम्मान देने का दिन है। क्लब प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर ने शिक्षक दिवस पर कविता सुनाई। जसदीप गिल ने गीत सुना कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।
वहीं, प्रकल्प प्रमुख सोनू बजाज व पवन दुरेजा ने प्रेरणादायक बातों व संस्कृत श्लोकों  से मंच संंचालन बखूबी किया। अंत मे क्लब प्रधान हरदेव गोरखी ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ बीर चंद गुप्ता, मनोज शर्मा, रमेश सेठी, तरसेम गर्ग, संतोष शर्मा, जतिंद्र शर्मा, लवलीन नागपाल, सतीश जग्गा, ऋषि मित्तल, कमलकांत, इंदरजीत गर्ग, कृष्ण निराला, जसपाल ढंडाल, डा. लोकेश्वर वधवा, खुशी मोहम्मद, कृष्ण कायत, रवि मोंगा, नरेश सेठी, प्रवीन, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार, गुरदीप कामरा, अजय ग्रोवर, रिपुदमन शर्मा, माही ग्रोवर,चंदन अरोड़ा नीरज सेठी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।