skip to Main Content

विद्यार्थी आशीर्वाद समारोह’ में वरच्युस बुक बैंक से 33 विद्यार्थियों को किताबों के कंपलीट सेट निशुल्क उपलब्ध करवाए

-बच्चों के हाथों में किताबें थमा दो, उनका जीवन बदल जाएगा: सुरजीत सिंह मान
डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा रविवार को इस वर्ष का दूसरा ‘विद्यार्थी आशीर्वाद समारोह’ वरच्युस भवन में आयोजित किया गया। इसमें वरच्युस बुक बैंक के माध्यम से 9वीं से 12वीं कक्षा तक 33 विद्यार्थियों को किताबों के कंपलीट सेट निशुल्क उपलब्ध करवाए गए।
कार्यक्रम में क्लब प्रबंधक समिति सदस्य डॉ बीरचन्द गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में उपस्थित शिक्षाविद रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरजीत मान ने संबोधन में कहा कि गरीबी दूर करने का सबसे बेहतरीन किताबें ही है। बच्चों के हाथों में किताबें थमा दो, उनका जीवन बदल जाएगा। उन्होंने किताबों को समझदारी व बुद्धिमत्ता के साथ उपयोग करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। बाल मंदिर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान नीरज जिंदल ने वरच्युस बुक बैंक का संचालन करने व जरुरतमंद विद्यार्थियों के किताबें उपलब्ध करवाने के इस सामाजिक प्रकल्प के लिए वरच्युस क्लब टीम की खूब सराहना की। इस मौके पर बच्चों ने संकल्प लिया कि वे किताबों को संभाल कर साफ सुथरा रखेंगे व पढ़ाई करने के बाद अगले वर्ष बुक बैंक में यह किताबें लौटा देंगे ताकि दोबारा विद्यार्थियों के काम आ सकें।
प्रकल्प प्रमुख सोनू बजाज ने बताया कि क्लब संस्थापक केशव के मार्गदर्शन में डबवाली वासियों के सहयोग से वरच्युस क्लब 43 बर्षो से समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में क्लब द्वारा शिक्षा क्षेत्र में योगदान देते हुए वरच्युस बुक बैंक की शुरुआत की गई है। इस बुक बैंक से अब कुल 139 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। पिछले वर्ष 67 विद्यार्थियों को व इस वर्ष 72 विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें वितरित की जा चुकी हैं। प्रधान हरदेव गोरखी ने बताया कि वरच्युस बुक बैंक स्थापित करने का यही उद्देश्य है कि कोई भी विद्यार्थी किताबों से वंचित न रहे और उनकी पढ़ाई बाधित न हो।
वहीं, क्लब सचिव नरेश शर्मा ने बताया कि जेईई/नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें भी वरच्युस बुक बैंक में हर समय उपलब्ध रहेंगी जिन्हें कोई भी विद्यार्थी  ले जा सकता है। मंच संचालन क्लब सदस्य पवन दुरेजा ने बखूबी किया व आए हुए अतिथियों का धन्यवाद चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद  ने किया।
इस अवसर पर परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, वेद कालडा, संतोष,शर्मा, जतिंदर शर्मा, मनोज शर्मा, लवलीन नागपाल,भारत वधवा, सुखविन्दर चंदी, पवन भूतना,पवन दुरेजा, अमित मेहता, ज्ञान सिंह, प्रणव ग्रोवर, राहुल धमीजा, सुनील मेहता, अभिषेक बिश्नोई, डॉ निर्मल नागपाल, सुरजीत बरजोत, विजय बंसल, सुभाष मेहता, मंगत बांसल, रंजीत मल्लन, रिपुदमन शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

आर