डबवाली- हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़…

वरच्युस क्लब इंडिया के ‘पेड़ पौधा बैंक अभियान का पांचवां चरण सफलतापूर्वक संपन्न, 21 गमले और 31 नए पौधे लगाए
– पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार और हमारी विरासत हैं, हमारी आस्था का प्रतीक: संतोष शर्मा
डबवाली
पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया ने ‘पेड़ पौधा बैंकÓ अभियान का पांचवां चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस चरण के तहत भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन के परिसर में 21 गमले और 31 नए पौधे लगाए गए, जिससे कॉलेज परिसर की हरियाली में और वृद्धि हुई।
इस अवसर पर, क्लब के प्रमुख डॉ. बीरचंद गुप्ता ने पौधों के गहरे महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी समझाया कि कैसे ये हरे-भरे साथी हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हुए धरती के साथ हमारे संबंध को मजबूत करते हैं। डॉ. गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों से पौधों की देखभाल करने और उन्हें अपने परिवार के सदस्य तथा मित्र के समान मानने का आग्रह किया।
क्लब की प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य संतोष शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार और हमारी विरासत हैं, हमारी आस्था का प्रतीक हैं। उन्होंने ‘पेड़ पौधा बैंकÓ की अनूठी कार्यप्रणाली का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा मंच है जहां कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से पौधे दान कर सकता है और बदले में, पौधारोपण के लिए यहाँ से पौधे ले भी सकता है। श्री शर्मा ने गर्व से बताया कि अब तक सैकड़ों पौधे उन लोगों को भेंट किए जा चुके हैं, जिन्होंने उनकी अच्छी देखभाल करने का दृढ़ संकल्प लिया है।
कॉलेज की प्रिंसिपल, डॉ. पूनम गुप्ता ने वरच्युस क्लब की इस सराहनीय पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हम क्लब की इस अनोखी पहल के लिए हृदय से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने हरियाली तीज और सावन के पवित्र महीने के इस शुभ संयोग का भी जिक्र किया, जो हमें प्रकृति के और करीब लाता है। डॉ. पूनम ने विशेष रूप से यह बात रेखांकित की कि बेटियों के हाथ में पेड़-पौधे सुरक्षित रहेंगे क्योंकि बेटियां स्वयं रचयिता हैं। नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक पीके अग्रवाल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और बेटियों को आशीर्वाद देते हुए पौधों के महत्व पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में क्लब कोऑर्डिनेटर संजीव शाद, प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य वेद कालडा, परमजीत कोचर, जितेंद्र शर्मा, प्रधान हरदेव गोरखी, ज्ञानी ज्ञान सिंह और कॉलेज स्टाफ में डा. कमलेश यादव, डा. सुमन छाबड़ा, डा. स्मिता सेतिया, डा. अंजु बाला, सरोज बाला, संतोष, अनुषा एवं संजीव गर्ग उपस्थित रहे।
डबवाली
पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया ने ‘पेड़ पौधा बैंकÓ अभियान का पांचवां चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस चरण के तहत भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन के परिसर में 21 गमले और 31 नए पौधे लगाए गए, जिससे कॉलेज परिसर की हरियाली में और वृद्धि हुई।
इस अवसर पर, क्लब के प्रमुख डॉ. बीरचंद गुप्ता ने पौधों के गहरे महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी समझाया कि कैसे ये हरे-भरे साथी हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हुए धरती के साथ हमारे संबंध को मजबूत करते हैं। डॉ. गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों से पौधों की देखभाल करने और उन्हें अपने परिवार के सदस्य तथा मित्र के समान मानने का आग्रह किया।
क्लब की प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य संतोष शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार और हमारी विरासत हैं, हमारी आस्था का प्रतीक हैं। उन्होंने ‘पेड़ पौधा बैंकÓ की अनूठी कार्यप्रणाली का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा मंच है जहां कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से पौधे दान कर सकता है और बदले में, पौधारोपण के लिए यहाँ से पौधे ले भी सकता है। श्री शर्मा ने गर्व से बताया कि अब तक सैकड़ों पौधे उन लोगों को भेंट किए जा चुके हैं, जिन्होंने उनकी अच्छी देखभाल करने का दृढ़ संकल्प लिया है।
कॉलेज की प्रिंसिपल, डॉ. पूनम गुप्ता ने वरच्युस क्लब की इस सराहनीय पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हम क्लब की इस अनोखी पहल के लिए हृदय से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने हरियाली तीज और सावन के पवित्र महीने के इस शुभ संयोग का भी जिक्र किया, जो हमें प्रकृति के और करीब लाता है। डॉ. पूनम ने विशेष रूप से यह बात रेखांकित की कि बेटियों के हाथ में पेड़-पौधे सुरक्षित रहेंगे क्योंकि बेटियां स्वयं रचयिता हैं। नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक पीके अग्रवाल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और बेटियों को आशीर्वाद देते हुए पौधों के महत्व पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में क्लब कोऑर्डिनेटर संजीव शाद, प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य वेद कालडा, परमजीत कोचर, जितेंद्र शर्मा, प्रधान हरदेव गोरखी, ज्ञानी ज्ञान सिंह और कॉलेज स्टाफ में डा. कमलेश यादव, डा. सुमन छाबड़ा, डा. स्मिता सेतिया, डा. अंजु बाला, सरोज बाला, संतोष, अनुषा एवं संजीव गर्ग उपस्थित रहे।