डबवाली नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा बुधवार…
Virtuous क्लब इंडिया के कला कुंज प्रकल्प के कलाकारों ने आज भाई कन्हैया आश्रम सिरसा में बच्चो के साथ होली मनाई
होली उत्सव
डबवाली की अग्रणी समाजिक संस्था virtuous क्लब इंडिया के कला कुंज प्रकल्प के कलाकारों ने आज भाई कन्हैया आश्रम में बच्चो के साथ होली मनाई व अपनी संगीतमय कार्यक्रम होली उत्सव में कला के रंग बिखेरे आश्रम की ओर से सुखदेव ढिल्लो ने सभी का स्वागत किया और चल रहे मानवता की सेवा के कार्य पर प्रकाश डाला वही vortuous क्लब के प्रधान नरेश शर्मा में क्लब के परिचय करवाया कार्यक्रम का आगाज प्रसिद्ध साहित्यकार रिपुदमन शर्मा ने “तुझ संग प्रीत लगें मेरे राम जी” गा कर भक्ति भाव सराबोर कर दिया वंदना वाणी में ‘दमा दम मस्त कलन्दर” गा कर माहौल को सूफियाना बना दिया सब दर्शक मस्त होकर नाचने लगे जसदीप गिल ने “प्यार नाल न सही” अमन कटारिया ने “मस्त बना देंगे बीबा न जाई मस्ता दे बेहड़े” विजय नूर में “तू माने या न माने असी ता तेनू रब मनया” गा कर सारा माहौल आनंद और मस्ती से भर दिया वही रसदीप ने अरदास ‘जिनी तू ज़िन्दगी बस जीन दा अहसास दे’ गा कर जीवन के फलसफे के प्रति जागरूक कर दिया विशेष बांसल ने “पल पल दिल के पास तुम रहते हो ” मनोज शर्मा ने “इक प्यार का नगमा है मौजो की रवानी है जिंदगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है” और मनिदर सिंह ने कुलदीप मानक के गीतों से पुराने पंजाब की याद ताजा कर दी
मंच संचालक प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने किया साहित्यकार वेदप्रकाश भारती छिंदर कौर में मानवता की सेवा के लिए आश्रम के कार्यो की प्रंशसा की क्लब के प्रबधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर ने कहा क्लब सदैव आश्रम के सेवा के कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभाएगा आश्रम के मुख्य सेवादार भाई गुरविंदर सिंह ने धन्यवाद करते हुए कहा आज कला संगीत ओर गीतों के माद्यम से आश्रम के मंच पर कल रूपी इंद्रधनुष उतारा है बल्कि आपने फन से सारे फ़नकारों ने इबादत के रंग भर दिए और भविष्य में भी आश्रम ओर virtuous क्लब डबवाली मिल कर बड़े कार्यक्रम करके कलाकारों को बड़ा मंच देगा इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ आरती बांसल भारत भूषण वधवा विक्रम चौधरी मनोहर लाल ग्रोवर डॉ विक्रम बांसल उपस्थित थे