skip to Main Content

गुरु नानक कॉलेज, किलियांवाली के विद्यार्थियों ने निकाली जन-जागरूकता रैली, वरच्युस क्लब बुक बैंक का भी किया अवलोकन और दिया पुस्तकों का योगदान

 

गुरु नानक कॉलेज, किलियांवाली के राजनीति शास्त्र विभाग और थिंकर सोसायटी के विद्यार्थियों ने इस माह के अंत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वीरवार को शहर में एक जन-जागरूकता रैली निकाली। रैली का समापन रेलवे रोड पर स्थित वरच्युस भवन में हुआ। यहां बच्चों ने शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा स्थापित बुक बैंक का अवलोकन किया।

राष्ट्रीय एकता के नारों से गूंजा शहर:

कॉलेज प्रांगण से सुबह कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने राजनीति शास्त्र विषय के विद्यार्थियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित यह रैली राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद के नारों के साथ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से गुजरी और अंत में वरच्युस भवन में पहुंची। प्रबंधक समिति सदस्य परमजीत कोचर ने 60 से अधिक छात्रों और कॉलेज स्टाफ का वरच्युस भवन में पहुंचने पर स्वागत किया। संतोष कुमार शर्मा व ज्ञानी ज्ञान सिंह भी उनके साथ थे।

बुक बैंक का अवलोकन एवं पुस्तक दान:

वरच्युस क्लब की ओर से चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद ने छात्र-छात्राओं को क्लब की स्थापना, इसके स्थायी प्रोजेक्ट्स-बुक बैंक, पेड़ पौधा बैंक, कला कुंज और सामाजिक हित के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी साझा किया कि गुरु नानक कॉलेज के ही छात्र रहे केशव शर्मा वरच्युस क्लब के संस्थापक हैं और पूर्व प्रिंसिपल स्वर्गीय आत्माराम अरोड़ा ने इसका नामकरण किया था। कार्यक्रम के अंत में, छात्र-छात्राओं ने पूरी आत्मीयता की भावना से करीब 150 पुस्तकें, नोटबुक और स्टेशनरी का सामान क्लब के बुक बैंक में आने वाले जरूरतमंद साथी स्टूडेंट्स के लिए भेंट किया। विद्यार्थियों ने वरच्युस बुक बैंक की कार्यप्रणाली को समझा और मानवता के कल्याण हेतु आजीवन सेवा का संकल्प भी लिया। क्लब द्वारा विद्यार्थियों को फलाहार करवाया गया। विद्यार्थियों ने यह जानने में भी रुचि दिखाई कि कैसे एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) काम करता है और क्यों केवल इसी क्लब का अपना स्थायी भवन और लाइब्रेरी है

प्रिंसिपल ने की वरच्युस क्लब की खूब सराहना: 

अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरिंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ अंतरराष्ट्रीय लाइब्रेरी दिवस को अनूठे ढंग से मनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इलाके में एक मात्र वरच्युस क्लब द्वारा संचालित लाइब्रेरी का भ्रमण करने और अपनी तरफ से पुस्तकों का योगदान देने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने क्लब के शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और मानवता की सेवा जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे अनवरत कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वरच्युस क्लब सेवा कार्यों में अनूठा योगदान दे रहा है। विद्यार्थी भी क्लब की कार्यप्रणाली से अत्यंत प्रभावित हुए हैं और उन्हें मानवता की सेवा की राह पर चलने की प्रेरणा मिली है। राजनीति शास्त्र विभाग अध्यक्ष एसो. प्रो. अमित बहल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि वरच्युस क्लब के कई सदस्य गुरुनानक कॉलेज के ही पूर्व विद्यार्थी हैं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब पदाधिकारियों, स्टाफ सदस्यों असि. प्रो. जसप्रीत सिंह एवं एनसीसी छात्रों रोहित व रशविंदर कुमार का विशेष धन्यवाद किया। वरच्युस क्लब की ओर से अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने सभी का धन्यवाद किया।