-पंजाबी साहित्यकार रहे स्व. हरचंद सिंह खुशदिल की याद में…
वरच्युस क्लब ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में करवाया क्विज कंपीटिशन, बच्चों को दिए पुरस्कार
वरच्युस क्लब ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में करवाया क्विज कंपीटिशन, बच्चों को दिए पुरस्कार
डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मंडी किलियांवाली में क्विज कंपीटिशन करवाया गया। इसके तहत क्विज मास्टर के रूप में नरेश शर्मा ने बच्चों से सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे एवं सही जवाब देने वाले बच्चों को मौके पर ही पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नरेश शर्मा ने कई सवालों के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी देते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया।
संबोधन के दौरान क्लब पीआरओ सोनू बजाज ने कहा कि इस प्रकार की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से बच्चों में न्यूरोन एक्टिव हो जाते हैं जिसमें उनकी याद्दाश्त बढ़ जाती है और पढ़ाई में उनका दिल लगता है। उन्होंने बताया कि वरच्युस क्लब द्वारा समय-समय पर स्कूलों में बच्चों के बीच इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवा कर उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है। स्कूल मैनेजर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि उनके सामान्य ज्ञान में लगातार बढ़ोतरी होती रहे। बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी गतिविधियां भी स्कूलों में होना जरुरी है।
स्कूल में पंजाबी लेक्चरर बलविंद्र सिंह ने अंत में सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल में सफाई अभियान में योगदान देने वाले विद्यार्थियों की टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरच्युस क्लब प्रधान हरदेव गोरखी, प्रबंधक समिति सदस्य तरसेम गर्ग, परमजीत कोचर के अलावा स्कूल स्टाफ में आदर्श बाला, सतबीर कौर, दलजीत कौर, रमनदीप कौर, नीरज सिडाना आदि मौजूद थे।
वरच्युस अध्यापक सम्मान समारोह 4 सितंबर को:
सोनू बजाज ने बताया कि वरच्युस क्लब द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितंबर बुधवार शाम 5 बजे वरच्युस अध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन वरच्युस भवन में किया जाएगा। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों को वरच्युस अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।