skip to Main Content

सामाजिक प्रकल्पों को गति देने के लिए डबवाली शहर में शीघ्र बनाया जाएगा सुविधाओं से युक्त स्थायी वरच्युस भवन: केशव शर्मा

-वरच्युस क्लब की वार्षिक बैठक में क्लब सदस्यों ने किया मंथन, अनेक प्रस्ताव पारित
डबवाली
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब की वार्षिक बैठक संस्थापक केशव शर्मा की अध्यक्षता में वरच्युस भवन में हुई। इसमें वरच्युस क्लब के सदस्यों के अलावा क्लब के एसोसिएट सदस्यों ने भी शिरकत की।
सर्वप्रथम क्लब का नामकरण करने वाले शिक्षाविद स्व. आत्मा राम अरोड़ा को याद करते हुए उनके चित्र पर मार्ल्यापण किया गया। क्लब सदस्यों ने उनके द्वारा बताए गए मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया। प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर ने बैठक में पहुंचे सभी एसोसिएट सदस्यों का स्वागत किया। क्लब सचिव नरेश शर्मा ने मधुबन खुशबू देता है, जीना उसका जीना है जो ओरों को जीवन देता है गाकर स्व. अरोड़ा को संगीतमयी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वरच्युस क्लब के कार्यों व आगामी प्रकल्पों के बारे में सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मनोज शर्मा ने भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात बताता हूं गीत सुना कर माहौल को देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। भारत भूषण वधवा, जसदीप गिल, जितेंद्र कुमार व प्रवीण सिंगला ने मोटिवेशनल गीत सुना कर सदस्यों में ऊर्जा भरी
क्लब संस्थापक केशव शर्मा ने डबवाली शहर में वरच्युस क्लब का अपना स्थायी वरच्युस भवन बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि शहर में एक ऐसो भवन की जरुरत हैं जहां पर सेमिनार करवाए जा सकें, मीटिंग करने के लिए अच्छी जगह हो व इंडोर गेम्स, कला व योग आदि के कार्यक्रम सुचारु तरीके से चलाए जाएं। साथ ही वरच्युस बुक बैंक, पेड पौधा बैंक व ऐसे अन्य प्रकल्प भी वरच्युस भवन में स्थायी तौर पर एक ही जगह चल सकें। इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। निर्णय लिया गया कि सभी के सहयोग से स्थायी वरच्युस भवन बनाने के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि 15 अप्रैल से लेकर 20 मई तक वरच्युस बुक बैंक ने कुल 185 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री प्रदान की गई है। अब यह लाइब्रेरी सप्ताह में दो दिन हर शुक्रवार, शनिवार को शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक खुलेगी जिसमें कोई भी विद्यार्थी बुक बैंक में उपलब्ध किताबों में से निशुल्क किताबें पढ़ाने के लिए प्राप्त कर सकेगा। क्लब के चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद ने क्लब द्वारा शुरु किए जाने वाले वरच्युस कुटुम्ब प्रकल्प के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकल्प के तहत वरच्युस भवन में वरिष्ठ नागरिकों के उठने, बैठने व चर्चा परिचर्चा के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उनके अनुभवों से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वरच्युस क्लब द्वारा बच्चों को संस्कारवान बनाने व उनके बौद्धिक विकास को लेकर भी बड़े प्रकल्प लगाए जाएंगे।
उपस्थित एसोसिएट सदस्यों ने सामाजिक प्रकल्पों से संबंधित अनेक सुझाव देते हुए मार्गदर्शन किया। सभी सदस्यों ने इतनी शक्ति हमें देना दाता…गीत एक साथ आकर बैठक का समापन किया। इस अवसर पर प्रधान हरदेव गोरखी, विजय बंसल, इंदरजीत गर्ग ,विजय मुंजाल, वरुण बंसल, संजय कक्कड़,जसदीप गिल,भूप सिंह, सुरिंद्र बंसल, तरसेम गर्ग, वेद कालडा, संतोष शर्मा, जतिंद्र शर्मा, जतिंद्र जीतू, सुमित अनेजा, रमेश सेठी,अमित मेहता, सुखविन्दर चंदी, अमित मेहता, ज्ञान सिंह, प्रणव ग्रोवर, मनोहर लाल ग्रोवर, विकास बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।