वरच्युस क्लब द्वारा रामबाग में 75 फूलदार एवं छायादार पौधों का रोपण, स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया

डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने महत्वाकांक्षी प्रकल्प ‘पेड़-पौधा बैंक’ के अंतर्गत एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक पहल की गई। इस अभियान के तहत स्थानीय रामबाग परिसर में 75 फूलदार एवं छायादार पौधों का विधिवत रोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख डॉ. बीर चन्द गुप्ता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाते हैं, बल्कि मानव जीवन के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और उसका संरक्षण भी करे। कार्यक्रम के दौरान रामबाग समिति के सदस्यों ने लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख, सिंचाई और संरक्षण का संकल्प लिया। सभी ने वरच्युस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया।
इस अवसर पर प्रधान हरदेव गोरखी, सचिव नरेश शर्मा, पी.आर.ओ. सोनू बजाज, चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद, प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, रमेश सेठी, लवलीन नागपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
