skip to Main Content

वरच्युस क्लब ने महाराणा प्रताप महिला कॉलेज में 21 फूलदार पौधे गमलों सहित भेंट किए

-स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ भविष्य की नींव: डा. बीर चंद गुप्ता
डबवाली
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब द्वारा अपने स्थायी प्रकल्प पेड़ पौधा बैंक के अंतर्गत सोमवार को तीसरे चरण में महाराणा प्रताप महिला कॉलेज में 21 फूलदार पौधे गमलों सहित भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख डा. बीर चंद गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाली हमारे मानस पटल पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ भविष्य की नींव है। प्रदूषण एवं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से प्रकृतिक आपदाएं बढ़ रही है। इसलिए हर इंसान को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पौधे लगा कर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।
क्लब के चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद ने कहा कि जिस प्रकार सृष्टि की रचयिता बेटिया हैं उसी प्रकार कुदरत के रचयिता पेड़ पौधे हैं। मानव जीवन व कुदरत में संतुलन बनाए रखना बहुत जरुरी है। जब यह संतुलन बिगड़ता है तो मानव जीवन में समस्याएं पैदा होती हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने जन्म दिन पर पौधे रोपित करना व दूसरों को भी पौधे गिफ्ट करने की आदत बनाएं। उन्होंने कहा कि क्लब संस्थापक केशव शर्मा की प्रेरणा से शुरु किए गए पेड़ पौधा बैंक के तहत आगामी 15 अगस्त तक वरच्युस क्लब का पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।
कॉलेज प्रिंसिपल अंजु बाला ने गमलों सहित पौधे भेंट करने के लिए वरच्युस क्लब पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इन फूलदार गमलों को कॉलेज प्रांगण में लगाया जाएगा जिससे प्रांगण की सुंदरता बढ़ेगी। उन्होंने सभी पौधों की देखभाल के लिए छात्राओं की जिम्मेदारी लगाई।
इस मौके पर उपस्थित क्लब सदस्यों ने हरे भरे कॉलेज कैंपस को देखकर प्रिंसिपल अंजु बाला, ग्रीनरी कमेटी की कन्वीनर डा. निर्मला रानी, सदस्य पूनम बब्बर व डा. पदमा बरेटो की सराहना की। इस अवसर पर परमजीत कोचर, वेद कालड़ा, संतोष शर्मा, ज्ञानी ज्ञान सिंह, लवलीन नागपाल, मनोज शर्मा, कॉलेज स्टाफ सदस्यों में पूजा, गरिमा, सुमन मोंगा, सुमन देवी, मनजीत, डा. उषा, सुमन बाला, डा. सुमन, प्रियंका, मुक्ता पारीक, सीमा ग्रोवर, ओंकार गर्ग, जयप्रकाश, रमनदीप,अमनदीप सिंह, जसवंत सिंह, जग अवतार, हरजीत, शिवनाथ आदि मौजूद थे।