skip to Main Content

अपने सिलेब्स की किताबो के साथ-साथ शहीदों के जीवन चरित्र की किताबें जरूर पढ़ें विद्यार्थी: संजीव शाद

वरच्युस क्लब ने उत्साह के साथ मनाया शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का 116वां जन्म दिवस

डबवाली, 28 सितम्बर ( )
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब इंडिया ने आज वीरवार को स्थानीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का 116वां जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में स्थापित स. भगत सिंह व उधम सिंह की प्रतिमाओं पर स्कूल प्रिंसिपल लक्षमण दास व क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने स्कूल स्टाफ, बच्चों व क्लब पदाधिकारियों के साथ मिलकर माल्यर्पण किया। सभी ने श्रद्धा भाव से देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहीदों का जयघोष किया।

इस मौके पर शहीदों की विचारधारा पर आयोजित एक संगोष्ठी में बोलते हुए रंगकर्मी संजीव शाद ने कहा विद्यार्थी अपने सिलेब्स की किताबो के साथ-साथ शहीदों के जीवन चरित्र की किताबें जरूर पढ़ें और आपने मित्रों के साथ चर्चा परिचर्चा भी करे । जन्मदिन आदि पर शहीदों के चित्र अपने मित्रो को उपहार स्वरूप दें ताकि उन प्रेरणादायी चित्रों से चरित्र निर्माण हो। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह एक विचार हैं जो सदैव अमर है। फांसी तो सिर्फ तन को लग सकती है विचारों को नही। उनके हस्तलिखित पत्रों व डायरी को पढ़ने से हमारे जीवन मे ऊर्जा आती है। आओ भगत सिंह को अपना दोस्त बनाएं ताकि जीवन मे सकरात्मकता आए। उन्होंने अपने शायराना अंदाज में कहा कि- जहां बात असूलों की हो वहां लड़ना भी जरूरी है, जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना भी जरूरी है।
इस दौरान स्कूल प्रांगण भारत माता की जय ओर शहीदों की जय-जयकार से गूंज उठा। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य लक्ष्मण दास ने कहा कि भगत सिंह के जीवन मे किताबो का बहुत बड़ा महत्व था। वो किताबों को पढ़ कर उनकी सीख को अपने जीवन मे आत्मसात करते थे। उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि देशभक्तों की शहादत से मिली आजादी को हम सब ने बरकरार रखना है, उनके सपनों को साकार करने के लिए देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना है। अंत में क्लब प्रधान मनोज शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन अध्यापक सत्यपाल जोशी ने बखूबी निभाया।


इस अवसर पर क्लब प्रबधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान हरदेव गोरखी, अमित मेहता, विजय बांसल, प्रवीण कुमार, डॉ बीर चंद गुप्ता, सुखविंदर चंदी, ज्ञानी ज्ञान सिह के अलावा स्कूल स्टाफ सदस्यों के साथ स्कूल विद्यार्थी उपस्थित थे।