-पंजाबी साहित्यकार रहे स्व. हरचंद सिंह खुशदिल की याद में…
वरच्युस क्लब द्वारा संगीतमयी कराओके कार्यक्रम का आयोजन, लोगों ने की खूब सराहना
डबवाली
वरच्युस क्लब द्वारा वरच्युस भवन में संगीतमय कराओके शाम का आयोजन किया गया जो कि बेहद सफल रहा। कार्यक्रम में स्थानीय गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। उपस्थित लोगों व शहर की विभिन्न संस्थाओं ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद लिया व सराहना करते हुए कहा कि शहर के लोगों को ऐसा मंच देना अपने आप में नया और अनूठा प्रयास है। सभी ने इसे जारी रखने का भी सुझाव दिया है ।
संबोधन में डा. वीर चंद गुप्ता ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में वरच्युस क्लब द्वारा लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा व उसे लाइव भी किया जाएगा। इस मौके पर भारत वधवा ने चिंगारी कोई भड़के…, राकेश सिंगला ने सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नही देती, डॉ विनय सेठी ने पल पल दिल के पास…, डॉ सरवन बांस ने रात कली एक ख्वाब में आई…, नरेश शर्मा ने झिलमिल सितारों का आंगन होगा, मनोज शर्मा ने मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा रजनी मोंगा ने लंबी जुदाई….गीत सुनाकर समां बांध दिया। उनके अलावा शहर के गायकों जसदीप गिल, बेटी हरहुनर, विजय मुरेजा, राजकुमार राजू, परमजीत कोचर, प्रवीण मोंगा आदि ने भी कराओके पर विभिन्न गीतों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।
इस मौके पर भाजपा नेता विजयंत शर्मा, सतपाल जग्गा, लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान इंद्रजीत गर्ग, लायंस क्लब डिलाइट के प्रधान राकेश गोयल, डॉ शमिंदर मिगलानी, आशा गर्ग, मीतू गोयल, सीए एमएल ग्रोवर, युवा रक्तदान समिति के प्रधान सर्वजीत सिंह सोनू सेठी, लायंस क्लब आस्था के पूर्व प्रधान चंद्र मोहन जग्गा, वरिष्ठ पत्रकार रवि मोंगा, मुकेश गोयल, प्रिंसिपल सुशील कुमार मेहता, ज्ञानी ज्ञान सिंह, कुलदीप सिंह, तरसेम गर्ग, वेद कालड़ा, प्रणव ग्रोवर , जितेंद्र जीतू सेठी व शिक्षाविद् वेद प्रकाश भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।