डबवाली- हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़…

वरच्युस क्लब ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसीतां में ‘पेड़ पौधा बैंक’ के चौथे चरण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और बच्चों को 31 पौधे और 11 गमले भेंट किए गए।
वरच्युस क्लब के अभियान में 450 विद्यार्थियों ने पौधे लगाने व उनकी देखभान करने का लिया संकल्प

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह ने बच्चों को पौधों का महत्व समझाते हुए कहा कि पेड़, पर्यावरण और हम सब मिलकर ही भविष्य के लिए हरी-भरी धरती का निर्माण कर सकते हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज में बहुत बड़ी जागरूकता ला सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के लगभग 450 विद्यार्थियों को एक विशेष संकल्प दिलाते हुए उन्हें पौधे लगाने व उनकी देखभाल भी करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. निर्मल सिंह ने बच्चों से कहा कि वे इसी सावन के महीने में अपनी तरफ से एक-एक पौधा लगाएंगे और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने रिश्तेदारों, ग्राम वासियों और सहयोगियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
क्लब के चीफ कोऑर्डिनेटर और प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने अपनी अभिनव शैली में शेरो-शायरी व कविताएं आदि सुनाकर माहौल को उत्साह से भर दिया। उन्होंने बच्चों को नाटक कला व कोरियोग्राफी के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को पेड़ों व जिंदगी के बारे में समझाया। बच्चों ने रुख लगाओ, धी बचाओ, पानी दा सत्कार करो गीत पर कला के रंग बिखेरते हुए संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव नरेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर दिलबाग सिंह ,राजेश सिहाग, कुलदीप सिंह, थाना सिंह, विनोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश मोंगा, संतोष शर्मा, विजय, प्रदीप कौर, ममता मोंगा, मनीषा, एकता, ज्योति, सरोज रानी आदि उपस्थित थे।
-रुख लगाओ, धी बचाओ, पानी दा सत्कार करो गीत पर बच्चों ने कला के रंग भी बिखेरे
-हमारे और पेड़ों के बीच विश्वास और आशा का रिश्ता: डा. बीर चंद गुप्ता
डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसीतां में ‘पेड़ पौधा बैंक’ के चौथे चरण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और बच्चों को 31 पौधे और 11 गमले भेंट किए गए।
बच्चों को संबोधित करते हुए पेड़ पौधा बैंक के प्रमुख डॉ. बीर चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाली से मन प्रसन्न होता है और तनाव कम होता है। एक वृक्ष हमें अनगिनत सांसें देता है, जिससे जीवन बचता है। वन महोत्सव हरियाली की नई सुबह का आह्वान है। डॉ. गुप्ता ने पेड़ों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ आस्था के गहरे संबंध पर भी प्रकाश डाला और इसे हमारे और पेड़ों के बीच विश्वास और आशा का रिश्ता बताया। उन्होंने अपनी स्वयं लिखित कविता ‘मां धरती आज करे पुकार’ सुनाकर एक सशक्त संदेश दिया। साथ ही उन्होंने ‘आओ इस सावन में इस धरा को पेड़ पौधों से श्रृंगार करें’- नारा दिया।
क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि स्कूल की छात्रा शगनप्रीत ने पौधारोपण के महत्व पर एक कविता सुनाई। छात्रा जश्न और राबिया ने अपने जन्मदिन पर क्लब सदस्यों को आम का पौधा भेंट किया और उनकी शुभकामनाएं प्राप्त की। इस अवसर पर प्रधान हरदेव गोरखी ने कहा कि संस्थापक केशव शर्मा के नेतृत्व में वरच्युस क्लब द्वारा लगातार अपना सामाजिक दायित्व निभाया जा रहा है। उन्होंने प्रकृति के वरदान वृक्षों के संरक्षण का आह्वान किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लवलीन नागपाल ने बताया कि पेड़ पौधा बैंक पिछले कई वर्षों से लोगों के सहयोग से अनूठा कार्य कर रहा है, जिसमें कोई भी अपनी इच्छानुसार पौधे दान स्वरूप दे सकता है और धरती पर लगाने के लिए निशुल्क प्राप्त कर सकता है।
-हमारे और पेड़ों के बीच विश्वास और आशा का रिश्ता: डा. बीर चंद गुप्ता
डबवाली
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसीतां में ‘पेड़ पौधा बैंक’ के चौथे चरण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और बच्चों को 31 पौधे और 11 गमले भेंट किए गए।
बच्चों को संबोधित करते हुए पेड़ पौधा बैंक के प्रमुख डॉ. बीर चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाली से मन प्रसन्न होता है और तनाव कम होता है। एक वृक्ष हमें अनगिनत सांसें देता है, जिससे जीवन बचता है। वन महोत्सव हरियाली की नई सुबह का आह्वान है। डॉ. गुप्ता ने पेड़ों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ आस्था के गहरे संबंध पर भी प्रकाश डाला और इसे हमारे और पेड़ों के बीच विश्वास और आशा का रिश्ता बताया। उन्होंने अपनी स्वयं लिखित कविता ‘मां धरती आज करे पुकार’ सुनाकर एक सशक्त संदेश दिया। साथ ही उन्होंने ‘आओ इस सावन में इस धरा को पेड़ पौधों से श्रृंगार करें’- नारा दिया।
क्लब के पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि स्कूल की छात्रा शगनप्रीत ने पौधारोपण के महत्व पर एक कविता सुनाई। छात्रा जश्न और राबिया ने अपने जन्मदिन पर क्लब सदस्यों को आम का पौधा भेंट किया और उनकी शुभकामनाएं प्राप्त की। इस अवसर पर प्रधान हरदेव गोरखी ने कहा कि संस्थापक केशव शर्मा के नेतृत्व में वरच्युस क्लब द्वारा लगातार अपना सामाजिक दायित्व निभाया जा रहा है। उन्होंने प्रकृति के वरदान वृक्षों के संरक्षण का आह्वान किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लवलीन नागपाल ने बताया कि पेड़ पौधा बैंक पिछले कई वर्षों से लोगों के सहयोग से अनूठा कार्य कर रहा है, जिसमें कोई भी अपनी इच्छानुसार पौधे दान स्वरूप दे सकता है और धरती पर लगाने के लिए निशुल्क प्राप्त कर सकता है।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह ने बच्चों को पौधों का महत्व समझाते हुए कहा कि पेड़, पर्यावरण और हम सब मिलकर ही भविष्य के लिए हरी-भरी धरती का निर्माण कर सकते हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज में बहुत बड़ी जागरूकता ला सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के लगभग 450 विद्यार्थियों को एक विशेष संकल्प दिलाते हुए उन्हें पौधे लगाने व उनकी देखभाल भी करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. निर्मल सिंह ने बच्चों से कहा कि वे इसी सावन के महीने में अपनी तरफ से एक-एक पौधा लगाएंगे और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने रिश्तेदारों, ग्राम वासियों और सहयोगियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
क्लब के चीफ कोऑर्डिनेटर और प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने अपनी अभिनव शैली में शेरो-शायरी व कविताएं आदि सुनाकर माहौल को उत्साह से भर दिया। उन्होंने बच्चों को नाटक कला व कोरियोग्राफी के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को पेड़ों व जिंदगी के बारे में समझाया। बच्चों ने रुख लगाओ, धी बचाओ, पानी दा सत्कार करो गीत पर कला के रंग बिखेरते हुए संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव नरेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर दिलबाग सिंह ,राजेश सिहाग, कुलदीप सिंह, थाना सिंह, विनोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश मोंगा, संतोष शर्मा, विजय, प्रदीप कौर, ममता मोंगा, मनीषा, एकता, ज्योति, सरोज रानी आदि उपस्थित थे।