- हमारी बेटिया जीती रहें और हमेशा जीतती रहें: आदित्य…
वरच्युस क्लब ने मंडी किलियांवाली के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
–विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन काल का एक स्वर्णमय समय: जतिंद्र शर्मा

नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मंडी किलियांवाली में 6वीं से लेकर 11वीं कक्षा तक के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल में चलाए गए स्वच्छता अभियान में अहम योगदान देने वाले 12 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया। स्कूल प्रांगण में 10 छायादार पौधे भी रोपित किए गए।

कार्यक्रम में स्कूल कैंपस मैनेजर एवं वरच्युस क्लब प्रबंधक समिति सदस्य जतिंद्र शर्मा ने क्लब की सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन काल का एक स्वर्णमय समय है जिसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा व व्यक्तित्व को संवार कर सफलता के मुकाम को हासिल करते हुए समाज में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। रंग कर्मी संजीव शाद ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने चर्चित कार्यक्रम बच्चा लोग के माध्यम से बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि अपने अध्यापकों व अभिभावकों से हमेशा दिल की बात करते रहें, हर जिज्ञासा का हल वहीं से मिलेगा। उन्होंने बच्चों को मेहनत से पढाई करके अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल कमलप्रीत कौर सिद्धु ने बच्चों को सम्मानित व शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे प्रकल्प शिक्षार्थी को सेवार्थी बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। क्लब प्रधान हरदेव गोरखी ने कहा कि इस वर्ष विशेष तौर पर वरच्युस क्लब संस्थापक केशव शर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के लिए अनेक प्रकल्प लगाकर समाज के प्रति अपने दायित्व का निवर्हन करेगा ओर क्लब के सलाहकार स्व. आत्मा राम अरोड़ा जी के शिक्षा के प्रति सपनों को साकार करेगा।

पीआरओ सेानू बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम से पूर्व वरच्युस क्लब सदस्यों ने बैठक कर तरसेम गर्ग व वेद कालड़ा को प्रबंधक समिति में शामिल किया एवं पूर्व प्रधान मनोज शर्मा को अनुशासन अधिकारी तथा संजीव शाद को चीफ कोऑर्डिनेटर बनाया। कार्यक्रम में प्रबंधक समिति सदस्य परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, बीर चंद गुप्ता, संतोष शर्मा, ज्ञानी ज्ञान सिंह, सचिव नरेश शर्मा, अनुशासन अधिकारी मनोज शर्मा, सहसचिव सुमित अनेजा, सुखविंद्र चंदी के अलावा स्कूल स्टाफ में अमनदीप, दलजीत कौर, आदर्श मोंगा, सतबीर कौर, अंजु, रमनदीप, परमजीत, किरण, नीरज बाला, सरोज, कर्मजीत, नीरज सेठी, बलविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

