-भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव दूर करता है संगीत: संजीव…
दस दिवसीय भगड़ा लोक नृत्य वर्कशॉप के समापन समारोह में खुल कर नाचे विद्यार्थी
Virtuous क्लब द्वारा पंजाब फॉक आर्ट सेंटर गुरदासपुर के सौजन्य से राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के प्रांगण में आयोजित दस दिवसीय भंगड़ा कार्यशाला का समापन वीरवार को बड़ी धूमधाम से हुआ ।
समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे शिक्षाविद सुरजीत मान ने अपने संबोधन में कहा कि लोक नृत्य भक्ति और शक्ति का स्वरूप है, घर आंगन का उत्सव है। जिस नृत्य को लोग अपनी भाषा शैली में करते है वो ही लोक नृत्य है यानी लोगों का अपना नृत्य। लॉयन सतीश जग्गा ने कहा कि क्लब की यह अनूठी पहल बच्चों में अपनी लोक संस्कृति के प्रति जज्बा पैदा करेगी।। वर्तमान में मोबाइल में डूबा युवा को ऐसे कार्यक्रम एक सही दिशा देते हैं। हमें अपनी विरासत को सदैव याद रखना चाहिए। संगीत रूह की खुराक है ये हमे साक्षी भाव व वर्तमान के पल का एहसास करवाता है ।
वहीं, मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह मसीतां ने कहा कि डबवाली शहर पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की त्रिवेणी पर बसा है । पंजाबी भाषा और पंजाबी संस्कृति पंजाबियत की अमीर विरासत है । भंगड़ा इस विरासत का श्रृंगार है। वैसे भी नृत्य इबादत ओर ख़ुशी का प्रतीक हैं। लुडी, धमाल व मलवाई गिद्दा, भंगड़ा सुर ताल का मेल है जिससे जीवन में अनुशासन पैदा होता है।। भंगड़े वर्कशॉप का आयोजन कला संस्कृति की नींव मजबूत करता हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे ऐसी कलाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे ताकि हमारी विरासत और सभ्यता जिंदा रहे। वन्दना वाणी ने गीत के माध्यम से किताबों के प्रति जागरूक किया। वहीं गायक जसदीप गिल ने हिमाचली व विद्यार्थियों ने हरियाणवी लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। अन्य प्रतिभागियों ने भंगड़े की विभिन्न कलाओं का ढोल की थाप पर प्रदर्शन करके उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।।
विशेष अतिथि डबवाली स्वर्णकार संघ के कार्यकारी प्रधान हरमेल सिंह जौड़ा जी ने भी सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया व स्कूल प्रागण में लोक संस्कृति की प्रेम को यादगार बनाए रखने के लिए 70 फूलदार पौधे भी लगाए । प्रोजेक्ट चेयरमैन जतिंदर शर्मा ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया व स्कूल प्राचार्य लक्ष्मण दास ने सभी का धन्यवाद किया ।।
क्लब पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि इस वर्कशॉप में 70 बच्चों ने भाग लिया जिन्हें क्लब की ओर से सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भविष्य में भी क्लब द्वारा लड़कियों के लिए गिद्दे की वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा और क्लब के प्रोजेक्ट कला कुंज के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा ताकि उनके हुनर को परवाज मिले।। इस अवसर पर भंगड़ा स्टार प्रोफेसर अमरिंदर सिंह, मनदीप सिंह, कोच विशाल कुमार , जस्सी लोंगोवाल, गुरलाल सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, पार्षद विनोद बंसल, सुभाष पूनिया व स मनजीत सिंह सरपंच पन्नीवाला रुलदू, राजेश जैन काला, प्रधान नरेश शर्मा, सचिव हरदेव गोरखी, संजीव शाद, कैशियर प्रवीन कुमार, विजय बंसल, अमित मेहता, जितेंद्र जीतू , वेद प्रकाश भारती, विकास शर्मा व प्रतिभागियों के अभिभावक गण उपस्थित थे ।।
Related Posts
डबवाली वरच्युस क्लब द्वारा वरच्युस भवन में संगीतमय कराओके शाम…
नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब की महिला विंग द्वारा…
श्रोताओं ने मिलकर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हिंदी…