वरच्युस क्लब ने स्वतंत्रता सेनानी वैध रामदयाल मॉडल संस्कृति सीनियर…
वरच्युस क्लब की महिला विंग द्वारा महिलाओं को प्राकृतिक जीवन यापन के प्रति जागरूक करने के लिए नेचुरोपैथी व एक्यूप्रेशर सेमिनार का आयोजन
डबवाली
शहर की अग्रणी संस्था वरच्युस क्लब की महिला विंग द्वारा महिलाओं को प्राकृतिक जीवन यापन के प्रति जागरूक करने के लिए नेचुरोपैथी व एक्यूप्रेशर सेमिनार का आयोजन वरच्युस भवन में किया गया।
इस संबंध में पीआरओ रितु आर्टिस्ट ने बताया कि सेमिनार में विशेष आमन्त्रित नेचुरोपैथी और एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ परमजीत कौर ने कहा कि नेचुरोपैथी से बिना दवाई के अनेक बीमारियों का इलाज संभव है। नेचुरोपैथी व सेल्फ एक्यूप्रेशर से मरीज को दवाईओं से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को नेचुरोपैथी और एक्यूप्रेशर की बारे में अहम जानकारी देकर व डेमो दिखाते हुए जरुरी टिप्स भी दिए।
वरच्युस क्लब महिला विंग कोऑर्डिनेटर रिपुदमन शर्मा ने नेचुरोपैथी व एक्यूप्रेशर की उपयोगी जानकारी देने के लिए परमजीत कौर का धन्यवाद किया। इस मौके पर मधु कोचर, स्वर्ण लता, सुषमा, मंजू मोंगा, माही ग्रोवर, संतोष कुमार शर्मा, परमजीत कोचर, तरसेम अग्रवाल,रमेश कुमार, ओम प्रकाश सचदेवा, सुनीता जग्गा, रमेश सेठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।